भारत के विचित्र जीवों में ये 9 हैं ख़ास

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, मैट वॉकर
    • पदनाम, बीबीसी अर्थ

भारतीय उपमहाद्वीप में विविधरंगी जीव पाए जाते हैं, कुछ तो ऐसे हैं जो केवल भारत में ही पाए जाते हैं.

ऐसे ही 9 जीवों की ख़ासियत पर <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> की ख़ास रिपोर्ट.

1. उड़ने वाली गिलहरी

भारत में पाया जाने वाला ख़ास जीव है उड़ने वाली गिलहरी, जो पेड़ पर रहती हैं और आम तौर पर रात में निकलती है.

इसे अपनी त्वचा को सिकोड़ने की ख़ूबी आती है. लेकिन ये कोई आम गिलहरी नहीं, यह ख़ास गिलहरी हवा में उड़ती है.

इसका प्राकृतिक वास नष्ट होने के कारण और इसका शिकार होने के कारण भारत में इस गिलहरी की संख्या लगातार कम हो रही है.

2. गंगा किनारे वाली डाल्फिन

इमेज स्रोत, BBC World Service

गंगा नदी में पाया जाने वाली डाल्फिन दुनिया की घनी आबादी वाले इलाके में मिलती है. ये सूसू के नाम से भी जानी जाती हैं और अनुमान लगाया जाता है कि इनकी संख्या अब 2000 से कम ही होगी.

प्लाटानिस्टा गेंजैटिका के लंबे पतले चोंच होते हैं और नुकीले दांत. गंदी नदी-नहरों में रहने वाले इन डॉल्फिन की बहुत ही छोटी आंखे होती हैं जो बहुत काम की नहीं होती.

यह प्रकाश की रोशनी को पहचान लेती हैं लेकिन आकार नहीं पहचान पाती हैं.

3. एशियाई बर्र

इमेज स्रोत, BBC World Service

दुनिया भर में सबसे ज़्यादा बर्र भारत में पाए जाते हैं, जो 5 सेमी लंबा भी हो सकता है. एशियाई बर्र (वेस्पा मैंडारीनिया) दक्षिण पूर्व एशिया में भी पाए जाते हैं.

इनका विष इतना ख़तरनाक होता है कि वह मानव टिशू को गला सकता है. इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो जाती है.

4. भारतीय काले बिच्छू

इमेज स्रोत, BBC World Service

भारतीय काला बिच्छू 10 सेंटीमीटर लंबा हो सकता है. यह बिच्छूओं में सबसे लंबा होता है. एक अध्ययन के मुताबिक भारतीय काले बिच्छू के विष में कैंसर निरोधी गुण होते हैं.

काले बिच्छू की प्रजाति के निकटवर्ती भारतीय लाल बिच्छू को दुनिया का सबसे ख़तरनाक बिच्छू माना जाता है. हालांकि बिच्छू डंक केवल तभी मारता है जब उसे अपनी रक्षा करनी होती है.

5. विशाल वाटर बग

इमेज स्रोत, BBC World Service

भारत में मिलने वाला वाटर बग दुनिया के सबसे बड़े बग में से है. इस प्रजाति को लिथोसेरस इंडिक्स कहते हैं और ये उत्तर भारत के मैदानी इलाके में पाया जाता है. यह गंगा और गंडक नदी के आसपास पाया जाता है.

वयस्क वाटर बग 8 सेंटीमीटर लंबा हो सकता है और यदि ये काटे तो बहुत ही दर्दनाक होता है. यह इतने बड़े होते हैं कि अमूमन मछली, सांप, छोटे कछुए और मेंढकों का शिकार कर लेते हैं.

6. शार्क व्हेल

इमेज स्रोत, BBC World Service

शार्क व्हेल दुनिया की सबसे लंबी मछली है. यह गर्म और उष्णकटिबंधीय समुद्रों में पाई जाती है. ये भारत के समुद्री तटों पर भी ख़ूब मिलती हैं.

अब उन्हें सुरक्षित रखने के उपाय किए गए हैं. शार्क व्हेल का आकार भले बड़ा हो लेकिन इनका लीवर अन्य शार्क से छोटा होता है.

7. चित्तीदार बिल्लियां

इमेज स्रोत, Edwin Giesbers

भारत में बिल्लियों की बेहद ख़ास प्रजाति पाई जाती है. इसमें रॉयल बंगाल टाइगर, एशियाई शेर, पहाड़ी तेंदुए, स्नो लैपर्ड शामिल हैं.

इसके अलावा कई छोटी बिल्लियां भी पाई जाती हैं. बन बिलाव, जंगली बिल्ली और रेगिस्तानी बिल्ली भी इनमें शामिल है. भारत और श्रीलंका में चित्तीदार बिल्लियां, सभी जंगली बिल्लियों में छोटी हैं.

8. घड़ियाल

घड़ियाल( गैविलिस गेंजेटिक्स) लंबे, पतले जबड़ा वाला होता है और इसके रेजर जैसे दांत होते हैं. पुरुष घड़ियाल काफी तेज़ आवाज़ निकालते हैं. वे मादा घड़ियाल को आकर्षित करने के लिए ऐसा करते हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock

यह 6 मीटर तक लंबा हो सकता है. एक शताब्दी पहले तक ये उत्तर भारतीय उपमहाद्वीप में 11 हज़ार किलोमीटर तक फैली नदियों में पाए जाते थे.

लेकिन इनकी संख्या 20वीं शताब्दी में काफी कम हो गई. 1970 तक आते आते इनकी गिनती महज 200 तक रह गई. 1975 में भारत सरकार ने घड़ियाल की सुरक्षा का अभियान चलाया.

9. लाल पांडा

इमेज स्रोत, BBC World Service

पूर्वी हिमालय में लाल पांडा पाए जाते हैं. छोटे और एकदम प्यारे इस जीव को लेकर जीव वैज्ञानिक सालों तक उधेड़बुन में रहे कि ये किस प्रजाति का जीव है.

हालांकि अब देखा गया कि लाल पांडा की अपनी वंशावली है, जिसमें स्कंक, रैकून और मस्टेलीड्स जैसे जीव हैं. इनका विशालकाय पांडा से कोई लेना देना नहीं है.

इनमें झूठे अंगूठे होते हैं. ये मांसाहार होते हैं लेकिन पहले वनस्पतियां ही खाते हैं. इसमें बांस की पत्तियां अहम होती हैं. इसके बाद वो फल, फूल और कभी-कभी अंडे या छोटे पक्षी को भी खाते हैं.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख </caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150815-indias-best-and-weirdest-animals" platform="highweb"/></link>यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ </caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link>पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>