नन्हे जीवों की अजब ग़ज़ब दुनिया

इमेज स्रोत, BBC EARTH

    • Author, कारा सेगेडिन
    • पदनाम, बीबीसी अर्थ

कभी आपने अपने आसपड़ोस के नन्हें नन्हें जीवों को देखा है? उनकी इसी दिलचस्प दुनिया को दिखाने और समझाने के लिए <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> ने छोटे-छोटे जीवों की कमाल की तस्वीरों को आपके सामने पेश किया है.

हमने अर्थ कैप्चर कम्यूनिटी से छोटे छोटे जीवों की दिलचस्प तस्वीरें लेने का अनुरोध किया था. बस कोशिश यह करनी थी कि ज़ूम करके जितना नज़दीक से संभव हो, इन तस्वीरों को लेना था.

हमारे पाठकों ने सैकड़ों तस्वीरें भेजीं और इनमें से हम अपने पाठकों के सामने पेश कर रहे हैं 13 दिलचस्प तस्वीरें.

इमेज स्रोत, BBC World Service

तितली की इस ख़ूबसूरत तस्वीर को नताशा एलन ने खींचा है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

एलेक्स पील ने ये तस्वीर उस ख़ास नीले रंग की तितली की भेजी है, जो केवल मैक्सिको और मध्य अमेरिका में पाई जाती है. इसे मोरफ़ो बटरफ़्लाई कहते हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

ये तस्वीर फ़राज अब्दुल ने बीबीसी अर्थ को भेजी. सफेद गले वाली ये चिड़िया मैक्सिको, पेरू, बोलिविया और मध्य ब्राज़ील में पाई जाती है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

कैली रेडमंड की इस तस्वीर में मधुमक्खी लैवेंडर के फूलों का परागण कर रही है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

ये तस्वीर है पेड़ों पर रहने वाले यूरोपीय मेढ़क की. स्वीडन के फायलेडालेन से ये तस्वीर फ्रेडरिक टेगनर ने भेजी है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

पेड़ पर रहने वाले मेढ़क दूसरे हिस्सों में भी मौजूद हैं. दक्षिण अमरीका के कोस्टा रिका से एलेक्स पील ने वहां पाए जाने वाले मेढ़क की तस्वीर भेजी है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

यह तस्वीर ब्रिटेन में पाए जाने वाले दो रंग बिरंगे पतंगों में से एक की है और ये तस्वीर एनसीपी फ़ोटोग्राफ़ी की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

आंद्रे श्मिट की इस तस्वीर में मधुमक्खी परागकणों को एकत्रित करती दिख रही हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

यूसुफ अल हब्शी ने तीन तस्वीरें भेजी हैं और तीनो अलग अलग तरह के कीड़ों की है. ये तस्वीर रॉबरफ्लाई की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

उनकी भेजी गई दूसरी तस्वीर ग्राउंड बीटल की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

उनकी भेजी तीसरी तस्वीर स्कोलाइड की है. ये तीनों कीड़े यूरोप और अमरीका में पाए जाते हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

और आख़िर में एलेक्स पील की वह तस्वीर है, जिसमें उन्होंने कोस्टा रिका के ऑस्टिओनल तट पर ओलिव रिडले कुछए की ली है.

<bold><italic>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150719-the-beauty-of-small-in-14-photos" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</italic></bold>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>