'कुर्द सेना रासायनिक हमले की चपेट में'

इमेज स्रोत, BBC World Service

जर्मनी के रक्षा मंत्रालय का मानना है कि इस्लामिक स्टेट समूह का सामना कर रही कुर्द सेना रासायनिक हथियारों के हमले की चपेट में आ गई है.

उत्तरी इराक़ में कुर्द सेना और इस्लामिक स्टेट समूह में लड़ाई चल रही है.

इमेज स्रोत, AFP

मंगलवार को हुई गोलीबारी का संदर्भ देते हुए मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ कुर्द लड़ाकूओं को सांस लेने में तकलीफ़ हो रही है लेकिन जर्मनी के सैन्य सलाहकारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.

मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि दक्षिण पश्चिम में स्थित इरबिल शहर में हुए हमले की प्रकृति की जांच अमरीकी विशेषज्ञ करेंगे.

कुर्द सुत्रों का कहना कि मिलिशिया पर जो मोर्टार हमले किए गए उनमें किसी प्रकार का रासायन का इस्तेमाल किया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>