तुर्की: अमरीकी कॉन्सूलेट के बाहर गोलीबारी

इमेज स्रोत, hurriyet.com.tr

तुर्की के शहर इस्तांबुल में अमरीकी वाणिज्य दूतावास के बाहर कुछ बंदूकधारियों ने गोलीबारी की है.

बताया जा रहा है कि दो बंदूकधारी पुलिस के साथ झड़प के बाद भागने में सफल रहे. हमलावरों में एक महिला और एक पुरुष बताए जा रहे हैं. हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ये हमला इस्तांबुल में ही एक पुलिस स्टेशन पर हुए धमाके के कुछ ही घंटों बाद हुआ है जिसमें कम से कम पांच पुलिस अधिकारी और कई आम नागरिक घायल हो गए थे.

हालांकि ये पता नहीं चला है कि इन दोनों हमलों में कोई संबंध है या नहीं.

तुर्की ने पिछले महीेने जब से सीरिया में इस्लामिक स्टेट और उत्तरी इराक़ में कुर्द चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान छेड़ा है तभी से वो हाई अलर्ट पर है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>