तुर्की: आत्मघाती हमले में 2 सैनिकों की मौत

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
दक्षिण पूर्वी तुर्की में एक सैन्य काफ़िले पर हुए कार बम हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई है और चार ज़ख़्मी हैं. तुर्की के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.
दियारबाकिर प्रांत के गवर्नर के दफ़्तर के मुताबिक ये धमाका लाइस कस्बे में हुआ.
तुर्की ने शनिवार को उत्तरी इराक में कुर्द अलगाववादियों के एक कैंप पर हमला किया था. ये साल 2012 में शांति प्रक्रिया शुरू होने के बाद पहला हमला था.
अभी तक किसी समूह ने लाइस में हुए धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

इमेज स्रोत, AFP
कुर्दिश वर्कर्स पार्टी या पीकेके ने शनिवार को हुए हमले के बाद दो साल पुराना संघर्षविराम तोड़ने की धमकी दी है.
पीकेके की सैन्य शाखा ने बुधवार को तुर्की के दो पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी थी. उसका दावा है कि इन लोगों ने ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले संगठन से मिलकर सुरुच में धमाके करवाए थे.
'आईएस को रोकने में नाकाम'
सुरुच में हुए आत्मघाती बम धमाके में 32 लोगों की मौत हो गई थी, इनमें से ज़्यादातर छात्र थे जो सीरिया के कोबाने में राहत और मदद के लिए जाने वाले थे. इसके बाद अंकारा और इस्तांबुल में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए हैं.

इमेज स्रोत, AP
अमरीका ने दोनों पक्षों से कहा है कि वो हिंसा से बचें लेकिन इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि तुर्की को कुर्द विद्रोहियों से ख़ुद को बचाने का अधिकार है.
बीबीसी के तुर्की संवाददाता मार्क लोवेन के मुताबिक कुर्दों का कहना है कि तुर्की सरकार आईएस को रोकने में नाकाम रही है क्योंकि वो आईएस को अपने कुर्द दुश्मन पीकेके के ख़िलाफ़ उपयोगी हथियार के तौर पर देखती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <documentLink href="" document-type=""> यहां क्लिक</documentLink> कर सकते हैं. आप हमें <documentLink href="" document-type=""> फ़ेसबुक</documentLink> और <documentLink href="" document-type=""> ट्विटर</documentLink> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














