सीरिया: आईएस ठिकानों पर तुर्की की बमबारी

इमेज स्रोत, AP
ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन के सीरिया स्थित ठिकानों पर तुर्की के विमानों ने बमबारी की है.
इस चरमपंथी संगठन के ख़िलाफ़ तुर्की का यह पहला हवाई हमला है.
इसके अलावा तुर्की अब अमरीकी विमानों को इन चरमपंथियो के ठिकानों पर हमले करने के लिए अपने इनसरक्लिक बेस का इस्तेमाल भी करने देगा.
कड़ी कार्रवाई

इमेज स्रोत, Reuters
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि पुलिस ने इस्लामिक स्टेट और कुर्द चरमपंथियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं और 297 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
सीरिया सीमा के पास तुर्की सुरक्षा बलों और इस्लामिक स्टेट चरमपंथियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक तुर्की सैनिक मारा गया है.
इस्तांबुल में 140 जगहों पर छापे मारे गए. इस कार्रवाई में 5000 पुलिस अफसर शामिल थे.
पुलिस ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) और मार्क्सिस्ट रिवोल्यूशनरी पीपुल्स लिबरेशन पार्टी फ्रंट के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ़्तार किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














