तुर्की के सरहदी शहर में धमाका, 30 की मौत

इमेज स्रोत, AP

सीरियाई सीमा के पास तुर्की के सुरुच शहर में हुए धमाके में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं.

इस धमाके में करीब 100 लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.

तुर्की के अधिकारी इस धमाके के आत्मघाती हमला होने की भी जांच कर रहे हैं.

धमाका एक सांस्कृतिक केंद्र के बगीचे में हुआ. बताया जाता है कि इस सांस्कृतिक केंद्र में लगभग 300 युवा प्रतिनिधि ठहरे हुए थे.

'मैदान-ए-जंग'

तुर्की का दक्षिणी शहर सुरुच सीरिया के शहर कोबानी के पास स्थित है.

हाल के महीनों में कोबानी से भागने वाले बहुत से लोगों ने सुरुच में ही शरण ली है.

कोबानी पिछले साल सितंबर से ही चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट और कुर्द लड़ाकों का मैदान-ए-जंग बना हुआ है.

सितंबर में आईएस ने इस शहर पर नियंत्रण कर लिया जिसके बाद वहां के बहुत से लोगों ने भाग कर तुर्की में शरण ली है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>