गे प्राइड परेड पर हमले में छह घायल

येरुशलम में समलैंगिक अधिकार रैली पर हमला

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, पुलिस ने जल्द ही हमलावर को काबू में कर लिया.

येरूशलम में गे प्राइड परेड या समलैंगिक सम्मान परेड पर चाकू से किए गए हमले में कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति ने 2005 में भी एक परेड पर हमला कर तीन लोगों को घायल किया था.

कट्टरपंथी यहूदी यिशाई श्लिस्सेल को उस हमले के लिए 12 साल की सज़ा हुई थी और वो तीन सप्ताह पहले ही रिहा हुए थे.

एंबुलेंस सेवा के मुताबिक हमले में घायल दो लोगों की हालत गंभीर है.

समलैंगिक अधिकार रैली पर हमला

इमेज स्रोत, AP

दहशत और सदमा

प्रत्यक्षदर्शियों ने एक स्थानीय अख़बार को बताया है कि हमलावर पीछे से आया और चिल्लाते हुए चाकू से हमला किया. जल्द ही पुलिस ने उसे क़ब्ज़े में ले लिया.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "लोग सभी दिशाओं में भागने लगे. दहशत और सदमे का माहौल था."

घायलों को अस्पताल पहुँचाए जाने के बाद भी समलैंगिक अधिकार परेड जारी रही.

इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन येतन्याहू ने हमले को गंभीर बताते हुए इसकी निंदा की है.

समलैंकि अधिकार रैली पर हमला

इमेज स्रोत, AP

पहले भी हुआ हमला

समलैंगिक अधिकार परेड येरुशलम के धर्मनिर्पेक्ष बहुंसख्यकों और कट्टरपंथी यहूदियों के बीच तनाव का कारण रही है.

इसराइली पुलिस ने 30 कट्टरपंथी धार्मिक कार्यकर्ताओं को परेड के ख़िलाफ़ प्रदर्शन की अनुमति दी थी.

इसराइल में 2009 में भी समलैंगिकों पर हमला किया गया था. तेलावीव में एक बंदूकधारी ने युवा समलैंगिकों के एक केंद्र पर गोलीबारी कर दी थी जिसमें दो की मौत हुई थी और पंद्रह घायल हुए थे.

हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>