'हर किसी को अपने तरीके से जीने का हक़'

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका में समलैंगिक विवाह को क़ानूनी मान्यता मिल जाने पर ईरान के सोशल मीडिया में काफी कुछ कहा जा रहा है.
कई ईरानी नागरिकों ने अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर रेनबो फ़िल्टर लगाकर अमरीकी सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत किया.
सोशल मीडिया एक्टिविस्ट 'अलीरज़ा हक़ीक़तनेजाद' ने रेनबो फ़िल्टर लगाते हुए लिखा है, "मुझे उस दिन का इंतजार है जब इंद्रधनुष (रेनबो) जैसा होने के अधिकार का ईरान में भी उल्लंघन नहीं होगा."
जीने का तरीका

<link type="page"><caption> तक़ातो फ़ेसबुक पेज</caption><url href="https://www.facebook.com/Taghato.net/posts/888255221245301" platform="highweb"/></link> पर कई यूजर्स ने अमरीकी सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत किया है.
इस पेज पर एक यूजर ने कमेंट किया है, "हर किसी को अपने तरीके से जीने का हक़ है, न कि दूसरों के तरीके से."
एक दूसरे यूजर रज़ा अक़दसी ने लिखा है, "आदमी दुनिया में एक बार ही आता है, इसलिए उन्हें उसी तरीके से जीना चाहिए जिससे उनको ख़ुशी मिले."

इमेज स्रोत, AFP
ऐसा नहीं है कि इस फ़ैसले के पक्ष में ही कमेंट किए जा रहे हैं. इसके विरोध में कई लोग कमेंट कर रहे हैं.
अपने प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर रेनबो फ़िल्टर लगाने को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने 'अति-आग्रही क़दम' बताया है.
हालांकि ऐसे लोगों ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि वो समलैंगिकों से नफ़रत नहीं करते.
'आत्मघाती क़दम'

इमेज स्रोत, Thinkstock
ईरानी सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने अमरीकी अदालत के इस फ़ैसले को 'आत्मघाती क़दम' बताया है.
लायला सादत हुसैनी नामक एक यूजर ने लिखा है, "ये निराशाजनक है...मानवता दिन-प्रतिदिन खुद को तबाह करने की ओर बढ़ रही है. बदकिस्मती से ये सब कुछ आज़ादी के नाम पर हो रहा है."
एक दूसरी यूज़र माहसा शेवरी ने कमेंट किया है, "कुछ रोज़ में वो बाप-बेटी और माँ-बेटे के बीच शादी को क़ानूनी बना देंगे."
<bold>(बीबीसी मॉनिटरिंग की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://mobile.twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं. बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














