अमरीका में समलैंगिक शादी को मान्यता मिली

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका के सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पूरे देश में समलैंगिक विवाह क़ानूनी अधिकार है.
सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों ने समलैंगिक विवाहों को वैध ठहराया वहीं चार जजों ने इसका विरोध किया.
इस फ़ैसले के पहले भी अमरीका के 37 राज्यों और वॉशिंगटन डीसी में समलैंगिक विवाह वैध था.

इमेज स्रोत, AFP
अभी ये साफ़ नहीं है कि उन राज्यों में कब तक शादी के लाइसेंस दिए जाएंगे जहां अभी तक समलैंगिक विवाहों पर रोक थी.
कोर्ट के बाहर मौजूद बीबीसी संवाददाता पॉल ब्लेक का कहना है कि फ़ैसले का जब एलान हुआ तो बाहर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर इसका स्वागत किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








