हज़ारों ने की यूरोटनल में घुसने की कोशिश

समंदर के नीचे से होकर गुज़रने वाली ये सुरंग ब्रिटेन और फ्रांस को जोड़ती

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, समंदर के नीचे से होकर गुज़रने वाली ये सुरंग ब्रिटेन और फ्रांस को जोड़ती

ब्रिटेन और फ्रांस के बीच चलने वाली यूरोटनल रेल सेवा का कहना है कि लगभग दो हज़ार प्रवासियों ने चैनल टनल में घुसने की कोशिश की.

इंग्लिश चैनल के नीचे से गुज़रने वाली इसी सुरंग से हो कर यूरोटनल रेल सेवा चलती है.

यूरोटनल के मुताबिक़ दो हज़ार प्रवासियों ने सोमवार रात को फ्रांस के काले में सुरंग में दाख़िल होने की कोशिश की.

यूरोटनल को आए दिन ऐसे प्रवासियों से निपटना पड़ता है जो सुरंग के ज़रिए ग़ैर कानूनी तरीक़े से ब्रिटेन में आना चाहते हैं जबकि कइयों के लिए इसके घातक परिणाम होते हैं.

मुआवज़े की मांग

यूरोटनल के एक प्रवक्ता ने कहा, "पिछले डेढ़ महीने में ये सुरंग में घुसने की सबसे बड़ी कोशिश थी."

इस वजह से मंगलवार को यूरोटनल रेल सेवाओं में ख़ासा विलंब हुआ.

फ्रांसीसी समाचार एजेंसी एएफ़पी का कहना है कि यात्री ब्रिटेन की तरफ़ एक घंटा तो फ्रांस की तरफ 30 मिनट तक अटके रहे.

फाइल फोटो

इमेज स्रोत, AP

पिछले कुछ महीनों में आठ लोग सुरंग में घुसने की कोशिश में मारे भी जा चुके हैं.

एएफ़पी के मुताबिक कैले में इस महीने की शुरुआत से ऐसे तीन हज़ार लोगों का पता चला है जो वहां से ब्रिटेन में घुसने की कोशिश में थे.

इनमें इथोयोपिया, इरीट्रिया, सूडान और अफ़ग़ानिस्तान के लोग शामिल बताए जाते हैं.

ग़ैर क़ानूनी प्रवासियों के कारण होने वाली बाधाओं के लिए यूरोटनल ने फ्रांस और ब्रिटेन की सरकारों से मुआवज़ा मांगा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>