'प्रवासियों के लिए उठाने होंगे और क़दम'

शरणार्थी संकट

इमेज स्रोत, AFP

ग्रीस के एक मंत्री का कहना है कि यूरोप की 'बड़ी ताकतों' को मिलकर भूमध्यसागरीय संकट के मद्देनज़र अधिक ज़िम्मेदार होने की ज़रूरत है.

उप रक्षा मंत्री कोस्तास इसेकॉस ने बीबीसी से कहा कि प्रवासियों को बचाने और उन्हें आश्रय देने के लिए उत्तरी यूरोप को अधिक कदम उठाने होंगे.

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ की आपात शिखरवार्ता के पहले ग्रीस, इटली और स्पेन साझा रुख़ तैयार पर काम कर रहे है.

इस बीच, इटली के तटरक्षकों ने 500 से अधिक लोगों को बचाया है.

बढ़े पलायन करने वाले

शरणार्थी संकट

इमेज स्रोत, AFP

हाल के महीनों में मध्य पूर्व और अफ्रीकी देशों से, विशेष रूप से इरीटिया और सीरिया से देश छोड़ कर भागने वालों की संख्या बढ़ गई है.

ऐसे में नौकाओं पर अकसर क्षमता से ज़्यादा लोग सवार हो कर यूरोप की तरफ़ बढ़ते हैं जिनमें से कई नौकाएं बीच में ही डूब जाती हैं.

ये लोग अपने देशों से युद्ध और ग़रीबी से तंग आ कर बेहतर भविष्य के लिए यूरोप का रुख़ करते हैं.

शरणार्थी संकट

इमेज स्रोत, AFP

प्रवासियों के अंतरराष्ट्रीय संगठन (आईओएम) के अनुसार पिछले वर्ष के मुक़ाबले इस साल अब तक मौतों में 30 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है. यह आंकड़ा 30,000 तक बढ़ सकता है.

शरणार्थी संकट

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इटली की राजधानी रोम में शरणार्थियों के समर्थन में प्रदर्शन किए जाने की ख़बरें हैं.

रविवार को हुई एक दुर्घटना में 800 <link type="page"><caption> लोग मारे गए</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/04/150421_migrants_died_europe_un_sr" platform="highweb"/></link>, इस पर बुधवार को इटली की संसद में एक मिनट का मौन रखा गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>