डूबकर मर सकते हैं 30 हज़ार लोग

प्रवासी

इमेज स्रोत, AP

इंटरनेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) का कहना है कि मौजूदा हालात जारी रहे तो भूमध्यसागर पार करने के दौरान मारे जाने वाले प्रवासियों की संख्या इस वर्ष 30,000 तक पहुंच सकती है.

आंकड़े बताते हैं कि बीते साल के मुक़ाबले इस वर्ष मौजूदा अवधि में 30 प्रतिशत अधिक लोग भूमध्य सागर पार करने के दौरान मारे जा चुके हैं.

संयुक्त राष्ट्र की संस्था आईओएम का मानना है कि बीते हफ्ते जहाज़ डूबने से 800 लोगों के मारे जाने की वजह से मृतकों की कुल संख्या काफी बढ़ गई है.

आईओएम के प्रवक्ता जोएल मिलमेन का कहना है कि वर्ष 2015 में अभी तक 1700 से अधिक लोग डूबकर मारे जा चुके है.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि भूमध्य सागर के रास्ते लोगों की तस्करी करने वालों पर लगाम कसना ज़रूरी है. साथ ही प्रवासियों को बचाने और उन्हें शरण दिए जाने का काम प्राथमिकता के साथ करना ज़रूरी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>