'बड़े जहाज़ से टकरा कर डूबा छोटा जहाज़'

जहाज़ का कप्तान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जहाज़ के कप्तान पर अनेक हत्याओं के आरोप लगे हैं.

भूमध्यसागर में रविवार को डूबे प्रवासियों से भरे जहाज़ के कुछ विवरण सामने आए हैं. इस जहाज़ के डूबने से 800 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

इटली के सरकारी वकीलों का कहना है कि जहाज़ के कप्तान ने गलती से एक व्यापारिक जहाज़ से टक्कर मार दी थी जिससे जहाज़ डूब गया.

कप्तान मुहम्मद अली मलिक पर कई हत्याओं का आरोप लगा है.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि भूमध्यसागर में जहाज़ डूबने की ये सबसे भयावह घटना है.

जहाज़ डूबने के मुख्य कारण

पुलिस वैन

इमेज स्रोत, epa

इटली के अभियाजकों का कहना है कि इस बोट के डूबने के दो कारण स्पष्ट नज़र आते हैं.

उनके मुताबिक प्रवासियों के नाव के कप्तान ने एक बचाव जहाज़ के साथ साथ चलने की कोशिश की और गलती से ये छोटी बोट इस बडे व्यापारिक जहाज़ से टकरा गई.

दूसरी बड़ी वजह बताई गई है नाव का ज़रूरत से ज़्यादा भरा होना. इससे बोट का संतुलन बिगड़ गया और से डूब गई.

मुख्य अभियोजक जायोवानी साल्वी का कहना है कि तीन डेक वाली इस बोट के डूबने से इतने ज़्यादा लोगों के मरने की वजह ये भी थी कि बहुत सारे प्रवासी निचले डेक पर बंद थे.

प्रवासियों के मुद्दे पर यूरोपीय संघ के नेताओं की आपातकालीन बैठक गुरुवार को होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>