ईयू के कारण 'हज़ारों जिंदगियां ख़तरे में'

इमेज स्रोत, AP
यूरोपीय संघ पर आरोप लग रहे हैं कि वो समंदर के रास्ते अफ्रीका से यूरोप पहुंचने की कोशिश करने वाले हज़ारों लोगों की ज़िंदगियों को ख़तरे में डाल रहा है.
यूरोपीय संघ ने समंदर में प्रवासियों के लिए अपने राहत अभियानों में कटौती की है ताकि लोगों को यूरोप की तरफ़ आने से रोका जाए.
लेकिन संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार समूहों का कहना है कि यूरोपीय संघ की ये नीति नाकाम रही है.
एक हालिया घटना में लीबिया के इटली जाने वाले प्रवासियों की एक नौका भूमध्यसागर में डूब जाने से 400 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

इमेज स्रोत, Reuters
लीबियाई तट रक्षक बलों का कहना है कि जैसे ही मौसम सुधरेगा, और सैकड़ों लोग बेहतर ज़िंदगी की आस में नौकाओं में सवार हो कर यूरोप की तरफ जाने का प्रयास करेंगे.
ऐसे बहुत से लोग अपना सफर लीबिया से शुरू करते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








