'खाने के लिए झगड़े में 100 प्रवासियों की मौत'

इमेज स्रोत, Reuters
इंडोनेशिया में समुद्र से बचाए गए प्रवासियों ने बीबीसी से बातचीत में कहा है कि बचे खुचे खाने को लेकर हुए झगड़े में करीब 100 लोगों की मौत हो गई है.
लोगों ने आपबीती बताते हुए कहा कि हालात बहुत ख़राब हैं और कुछ लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई या समुद्र में फेंक दिया गया.
बीबीसी संवाददाता मार्टिन पेशेंस ने कहा है कि इन लोगों के दावों की पुष्टि नहीं की जा सकती.
हालांकि तीन लोगों ने अलग-अलग हुई बातचीत में एक जैसे बयान दिए हैं. अगर प्रवासियों के दावे सच्चे हैं तो इससे एशियाई देशों पर दबाव बढ़ेगा कि वो इस समस्या का हल निकालें.
रोहिंग्या मुसलमान म्यामार छोड़ कर भाग रहे हैं क्योंकि उन्हें वहाँ का नागरिक नहीं माना जाता और उन पर ज़्यादतियाँ होती रही हैं.
फिरौती की माँग

इमेज स्रोत, BBC World Service
जिन 700 प्रवासियों को म्यामार और बांग्लादेश से बचाया गया है उन्हें इंडोनेशिया में रखा गया है. अनुमान के मुताबिक हज़ारों प्रवासी दक्षिण एशियाई समुद्री सीमाओं में सफ़र कर रहे हैं और उन्हें कहीं उतरने की इजाज़त नहीं मिल रही है.
रविवार को ख़बर आई थी कि कम कम से कम पाँच नावें हैं जिनमें मानव तस्करी होती है और इनमें करीब 1000 प्रवासी थे जो म्यामार के पूर्वी तट पर थे. असल में थाईलैंड और मलेशिया इन नावों को उतरने की अनुमति नहीं दे रहे.
यंगून में बीबीसी संवाददाता जोना फिशर के मुताबिक तस्कर अब ये यात्रा करने को तैयार नहीं है लेकिन वे नाव में सवार लोगों को छोड़ भी नहीं रहे जब तक उन्हें फिरौती नहीं मिलती.
कुपोषण

इमेज स्रोत, BBC World Service
बताया जा रहा है कि ये लोग दो महीनों से समुद्र में ही सफ़र कर रहे हैं और उनकी नाव के क्रू ने इन्हें छोड़ दिया था.
ज़िंदा बचे लोगों को इंडोनेशिया में लांग्सा के वेयरहाउस में रखा गया है. कई लोग कुपोषण और पानी की कमी के शिकार हैं.
म्यामार सरकार ने शनिवार को कहा था कि वो प्रवासियों की इस समस्या के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












