लीबिया तट से हज़ारों को बचाया गया

इमेज स्रोत, AP
यूरोपीय जंगी जहाज़ों और तट रक्षक पोतों ने लीबिया तट से 2000 से अधिक प्रवासियों को बचाया है.
माल्टा में मौजूद 'माइग्रेंट ऑफ़शोर ऐड स्टेशन' ने कहा कि उसने इतालवी, आइरिश और जर्मन जहाज़ों के साथ इस अभियान का समन्वय किया.
इटली के तट रक्षक बल ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि कितने लोगों को बचाया गया है लेकिन कहा कि उसने इस अभियान में दर्जनों दूसरे जहाज़ों की मदद की.
ब्रिटेन की शाही नौसेना के जहाज़ एचएमएस बुलवार्क भी इस अभियान में मदद के लिए लीबिया तट की ओर बढ़ रहा है.
संख्या में बढ़ाेतरी

इमेज स्रोत, Reuters
इस जहाज़ में मौजूद बीबीसी संवाददाता जोनाथन बीयल ने कहा कि प्रवासियों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टरों और नौकाओं का इस्तेमाल किया जाएगा.
बुलवार्क पिछले एक महीने के दौरान क़रीब 1800 लोगों को बचा चुका है.
इतालवी नौसेना के जहाज़ ड्रिएड ने शनिवार को 560 लोगों को बचाया जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. आइरिश जहाज़ ली ऐथने ने 310 लोगों की जान बचाई.
भूमध्य सागर को पार कर यूरोप पहुंचने की चाह रखने वाले प्रवासियों की संख्या में इस साल के पहले पांच महीने में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
इटली सरकार ने इस साल दो लाख लोगों के उसके तट पर पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया है जबकि पिछले साल यह संख्या एक लाख 70 हज़ार थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












