ओबामा ने की समलैंगिक अधिकारों की पैरवी

इमेज स्रोत, Getty
कीनिया में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समलैंगिक अधिकारों की खुलकर पैरवी की है. लेकिन कीनिया के राष्ट्रपति उहरु केन्याटा ने संकेत दिया कि वे समलैंगिक अधिकारों पर ओबामा से अलग राय रखते हैं.
ओबामा ने कहा, ''यदि आप दुनियाभर में देशों का इतिहास देखें तो पाएंगे कि जब लोगों के साथ अलग तरह का व्यवहार सिर्फ इसलिए किया जाता है क्योंकि वे अलग है तो यहां से आज़ादी ख़त्म होने लगती है और बुरी चीज़ें होने लगती हैं.''
कीनिया के राष्ट्रपति केन्याटा ने कहा, ''कीनिया और अमरीका कई मान्यताओं को साझा करते हैं. हम लोकतंत्र-प्रेमी है, हममें उद्यमिता हैं, परिवार संबंधी मूल्य हैं. लेकिन कुछ बातें हैं जो हममें समान नहीं हैं जिसे हमारा समाज हमारी संस्कृति स्वीकार नहीं करती और हमें इसे स्वीकार करना चाहिए.''
भ्रष्टाचार

इमेज स्रोत, BBC World Service
ओबामा ने कीनिया की सरकार को भ्रष्टाचार के बारे में भी दो-टूक संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कार्रवाई नज़र भी आनी चाहिए.
उन्होंने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार कीनिया के आगे बढ़ने के रास्ते की 'सबसे बड़ी बाधा' साबित हो सकती है.
राजधानी नैरोबी में दोनों नेताओं ने कहा कि वे 'चरमपंथ के ख़िलाफ़ एकजुट हैं' और इससे निपटने के लिए प्रयास करेंगे. ओबामा ने अफ्रीका में आर्थिक संभावनाओं का भी ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा, ''अफ्रीका आगे बढ़ रहा है...लोग ग़रीबी से निज़ात पा रहे हैं, आमदनी बढ़ रही है और मध्यवर्ग आगे बढ़ रहा है.''
राष्ट्रपति बनने के बाद ओबामा का ये पहला कीनिया दौरा है. उनके पिता का जन्म कीनिया में ही हुआ था. कीनिया के मीडिया में उनकी इस यात्रा को ''घर वापसी'' बताया जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














