अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा कीनिया पहुंचे

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कीनिया पहुंच गए हैं.

कीनिया बराक ओबामा का पैतृक घर है और बतौर राष्ट्रपति वह पहली बार कीनिया पहुंचे हैं.

नैरोबी हवाई अड्डे पर कीनिया के राष्ट्रपति उहरु केन्याटा ने गर्मजोशी के साथ बराक ओबामा का स्वागत किया.

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

ओबामा ने अपनी सौतेली बहन ऑमा को भी गले लगाया और इसके बाद वह अपने लिमोज़ीन कार में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए. रास्ते में मौजूद लोगों ने भी बराक ओबामा का अभिनंदन किया.

दो दिन की इस यात्रा में ओबामा राष्ट्रपति केन्याटा और अन्य शीर्ष अधिकारियों से बातचीत करेंगे.

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, AFP GETTY

ओबामा ने इससे पहले बीबीसी से कहा था कि वे समलैंगिकों के अधिकारों और उनके साथ भेदभाव के मामले में अफ्रीकी नेताओं को 'कड़ा संदेश' देंगे.

ओबामा का ये भी कहना है कि कीनिया और इथियोपिया की उनकी यात्रा पूर्वी अफ्रीका में चरमपंथ से लड़ने के लिए अमरीकी प्रतिबद्धता को दर्शाएगी.

ओबामा की यात्रा के मद्देनज़र कीनिया की राजधानी नैरोबी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

राष्ट्रपति ओबामा रविवार को इथियोपिया पहुंचेगे जहां वे अफ्रीकी यूनियन को संबोधित करेंगे.

अफ्रीकी यूनियन को संबोधित करने वाले बराक ओबामा अमरीका के पहले राष्ट्रपति होंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>