सोशल मीडिया पर उड़ी 'सीएनएन' की खिल्ली

सीएनएन

इमेज स्रोत,

कीनिया के सोशल मीडिया पर अमरीकी न्यूज़ चैनल सीएनएन की खिल्ली उड़ाई जा रही है.

इसकी वजह है सीएनएन पर चली एक हेडलाइन, जिसमें कीनिया को 'आतंक का अड्डा' बताया गया है, जहां शुक्रवार को राष्ट्रपति ओबामा जा रहे हैं.

हैशटैग #SomeoneTellCNN कीनिया में खूब ट्रेंड कर रहा है.

इसमें कीनिया के लोग सोशल मीडिया पर इस अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ चैनल की ज़बरदस्त आलोचना कर रहे हैं.

<link type="page"><caption> सुनिए: चरमपंथी संगठन अल शबाब के निशाने पर कीनिया क्यों?</caption><url href="https://audioboom.com/boos/3399766-" platform="highweb"/></link>

'चरमपंथ नहीं, महान लोगों का गढ़'

ओबामा

इमेज स्रोत, BBC World Service

एक व्यक्ति ने अपने ट्वीट में कहा कि सीएनएन का मतलब है- 'कन्फ्यूज़्ड न्यूज़ नेटवर्क'

एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि कीनिया अड्डा तो ज़रूर है लेकिन चरमपंथ का नहीं, बल्कि निवेश के अवसरों और महान लोगों का.

कुछ और लोगों ने अमरीका की पुलिस द्वारा काले लोगों को मारे जाने पर तीखी टिप्पणियां की हैं

ये भी कहा कि काले लोगों लिए कीनिया अधिक सुरक्षित जगह होगी.

माफ़ी मांगे सीएनएन

इस विषय पर कीनिया के गृह मंत्री ने सीएनएन से माफ़ी मांगने को कहा है.

सीएनएन की जिस ख़बर में कीनिया को 'आतंक का अड्डा' कहा गया, वो वहां चरमपंथी संगठन अल शबाब के ख़तरों पर केंद्रित थी.

रिपोर्ट के मुताबिक़ ओबामा ना सिर्फ़ अपने पिता के देश में जा रहे हैं, बल्कि वो ऐसे क्षेत्र में जा रहे हैं जो 'आतंक का अड्डा' है.

पड़ोसी सोमालिया से गतिविधियां चलाने वाले अल शबाब ने हाल के दिनों में कीनिया में कई बड़े हमले किए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>