कीनियाः मृतकों के शव नैरोबी भेजे गए

इमेज स्रोत, Reuters
कीनिया के एक विश्वविद्यालय में हुए चरमपंथी हमले में मारे गए लोगों के शव शिनाख्त के लिए राजधानी नैरोबी भेजे जा रहे हैं.
सोमालिया के पास उत्तरपूर्वी कीनिया के गेरिसा शहर में स्थित इस यूनिवर्सिटी पर अल शबाब के हमले में कम से कम 147 लोग मारे गए थे.
गेरिसा के शवगृह पड़े छोटे

इमेज स्रोत, epa
मारे गए बहुत से छात्र देश के अन्य हिस्सों से यहां पढ़ने आए थे.
हमले में शामिल चार चरमपंथियों को सुरक्षा बलों ने मार दिया था. हमले में बच गए सैकड़ों लोगों को घर भेजा जा रहा है और बीबीसी संवाददाता ने कई छात्रों के सूटकेस लेकर बसों में चढ़ते देखा.
हमले में मारे गए मुसलमानों को दफनाने का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा. पूरे उत्तर पूर्व कीनिया में सुबह से शाम तक का कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है.
गुरुवार को नकाब पहने अल शबाब के हमलावर विश्वविद्यालय में घुस गए थे और अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए चिल्ला रहे थे- 'हम अल शबाब हैं !'
हमला कैसे हुआ
-चरमपंथी यूनिवर्सिटी ग्राउंड में घुस आए और दो सुरक्षा गार्डों को मार गिराया.
-यूनिवर्सिटी परिसर में गोलीबारी शुरू हो गई.
-कक्षाओं में परीक्षा की तैयारी करते हुए छात्रों पर हमला
-बंदूकधारियों को छात्रावास में घेर लिया गया.
-कुछ छात्र जान बचाने के लिए दीवार फांद कर भागे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












