नैरोबी से उड़ानें हुईं रद्द

नैरोबी, दुर्घटनाग्रस्त हवाईजहाज़

इमेज स्रोत, BBC World Service

केन्या की राजधानी नैरोबी के हवाईपट्टी पर एक नागरिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद केन्या के मुख्य हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया.

जोमो केन्याट्टा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए इस दुर्घना में किसी के भी मरने और घायल होने की ख़बर नहीं मिली है.

केन्या के हवाईअड्डे के अधिकारी ने कहा कि फोक्कर 50 टर्बोपरॉप हवाईजहाज़ में छह लोग सवार थे.

गियर फेल होने के बाद ये हवाईजहाज़ पेट के बल रनवे पर गिर गया.

उत्तर पूर्वी शहर वजीर से यह जहाज़ उड़ान भरी थी.

नैरोबी आने वाली सारी उड़ानों का रास्ता बदलकर बंदरगाह वाले शहर मोमबासा की तरफ कर दिया गया है.

जोमो केन्याट्टा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, पूर्वी और केंद्रीय अफ़्रीका का सबसे वयस्त हवाईअड्डा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)