एयर एशियाः खोजी टीम को मिली दो चीज़ें

इमेज स्रोत, Getty
एयर एशिया की उड़ान संख्या क्यूज़ेड 8501 के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की तलाश में जुटी खोजी टीम को समुद्र में पानी के भीतर दो बड़ी चीज़ें मिली हैं.
खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख बैमबैंग सोइलिस्तयो ने कहा कि इन चीजों की तस्वीर लेने के लिए रिमोट से संचालित यंत्र को जावा सागर में उतारा जा रहा है.
लेकिन ख़राब मौसम और अशांत समुद्र के कारण अभियान में बाधा आ रही है.
सोइलिस्तयो ने शनिवार को कहा, "हम लोग समुद्र की सतह पर मौजूद संभावित वस्तुओं की वास्तविक तस्वीर लेने के लिए आरओवी (पानी के नीचे चलने काम करने वाला रिमोट संचालित उपकरण) को नीचे की तरफ ले जा रहे हैं. ये चीज़ें 30 मीटर की गहराई पर हैं."
उन्होंने बताया कि शनिवार को कहा कि इंडोनेशिनया के एक नौसैनिक पोत ने सोनार के माध्यम से समुद्र की तलहटी में दो बड़ी चीजों का पता लगाया है.
लापता

इमेज स्रोत, EPA
सोइलिस्तयो ने कहा, "हमें कल रात वहां तेल की परत और बड़ी चीजें मिलीं. मुझे पूरा विश्वास है कि ये एयर एशिया के लापता विमान के हिस्से हैं."
इनमें से बड़ी चीज का आकार दस गुणा पांच मीटर है लेकिन समुद्र की तेज़ लहरों के कारण उपकरण को अपना काम करने में मुश्किल आ रही है.

इमेज स्रोत, EPA
इंडोनेशिया के सुराबाया से सिंगापुर जा रहा विमान पिछले रविवार को 162 यात्रियों के साथ लापता हो गया था.
अब तक 30 शव बरामद हुए हैं लेकिन एयरबस ए320 का मुख्य हिस्सा नहीं मिला है. माना जा रहा है कि अधिकांश शव विमान के मलबे में ही दबे हैं.
विमान के 'ब्लैक बॉक्स' यानी फ्लाइट रिकॉर्डर की खोज में विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.
विमान हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं लग पाया है.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












