एयर एशिया: नहीं थी उड़ान भरने की इजाज़त

एयर एशिया का विमान

इमेज स्रोत, AirTeamImages.com

बीबीसी को जानकारी मिली है कि एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान क्यूज़ेड 8501 को उस दिन उड़ान भरने की इजाज़त नहीं थी.

विमान के पास हफ्ते के दूसरे चार दिनों में उस हवाई मार्ग पर उड़ान भरने की इजाज़त थी.

इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री ने अब सुराबाया से सिंगापुर उड़ान भरने वाली एयर एशिया की सभी विमानों को निलंबित कर दिया है.

एयर एशिया का विमान क्यूज़ेड 8501 सुराबाया से सिंगापुर जा रहा था.

एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार यात्री के परिजन

इमेज स्रोत, Getty

इस विमान में 162 लोग सवार थे जिनमें अधिकतर इंडोनेशियाई नागरिक थे.

रविवार को लापता हुई यह विमान जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई थी.

जावा सागर में मारे गए लोगों के शवों की तलाशी के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. अब तक जावा सागर से 30 शवों को निकाला जा चुका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)