एयर एशिया: दो और शव निकाले गए

इमेज स्रोत, REUTERS
एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे और मारे गए लोगों के शव की तलाशी के लिए चलाए जा रहे अभियान में दो और शव खोज निकाले गए हैं.
इसके साथ ही अब तक मिले शवों की संख्या नौ हो गई हैं.
इस बीच ख़राब मौसम की वजह से खोज अभियान में बाधा पहुँच रही है.
की फ़्लाइट संख्या क्यूज़ेड 8501 ने चार दिन पहले सुराबाया से सिंगापुर जाने के लिए उड़ान भरी थी. इसमें चालक दल के सदस्यों समते कुल 162 लोग सवार थे. जिनमें ज़्यादातर इंडोनेशियाई नागरिक थे.
इनमें से कोई भी जीवित नहीं मिला है.

इमेज स्रोत, Getty
विमान का मलबा मंगलवार को जावा समुद्र में नज़र आया था.
इससे पहले समुद्र में उफ़ान के कारण गोताख़ोरों ने शवों की तलाश रोक दी थी.
मौन और श्रद्धांजलि

इमेज स्रोत, Getty Images News
दुर्घटना को देखते हुए पूर्वी जावा प्रांत में नए साल के स्वागत में होने वाले जश्न रद्द कर दिए गए.
राजधानी जकार्ता के निवासियों ने पीड़ितों के लिए प्रार्थना की और मौन रखा. लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च भी निकाला.
बुधवार को हादसे के शिकार दो लोगों के शवों को सुराबाया लाए गया था. ताबूत नंबर 001 और 002 में आए इन शवों की पहचान नहीं हो पाई थीं.

इमेज स्रोत, Getty
अन्य पांच शव एक जहाज़ पर लादकर पांगकला बन क़स्बे में लाए जा रहे हैं.
अब तक मिले नौ शवों में एक शव फ़्लाइट अटेंडेंट का भी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












