लापता विमान के मलबे से 40 शव मिले

indonesian_plane_passengers_relative

इमेज स्रोत, Getty

जावा सागर में मिला मलबा और शव रविवार को लापता हुए एयर एशिया के विमान क्यूज़ेड 8501 के ही हैं.

एयर एशिया की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इंडोनेशियाई अधिकारियों ने इसकी पुष्टी की है.

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने मीडिया से कहा कि उन्होंने खोजी दलों को यात्रियों और चालक दल को ढूंढने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है.

indonesia_missing_plane_search

इमेज स्रोत, Getty

बयान में एयर एशिया के सीईओ टोनी फ़र्नांडीज़ ने कहा कि वह 'लुट गए हैं' और उनकी प्राथमकिता में मृतकों के परिवार हैं.

इससे पहले इंडोनेशियाई नौ सेना ने तलाशी अभियान के दौरान मंगलवार को चिन्हित जगह से 40 शव बरामद किए थे.

खोज अभियान

इंडोनेशिया के सुराबाया से सिंगापुर जा रहा विमान दो दिन पहले 162 यात्रियों के साथ लापता हुआ था. विमान उड़ान भरने के दो घंटे बाद से लापता हो गया था.

लापता विमान की तलाशी अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को अभियान को समुद्र और ज़मीनी इलाके के 13 क्षेत्रों तक बढ़ा दिया गया.

जोको विडोडो

इमेज स्रोत, AP

इस विमान की खोज में सिंगापुर, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और फ़्रांस भी शामिल थे. अमरीका ने भी खोज में मदद के लिए अपना नौसेनिक पोत भेजने के लिए कहा था.

इंडोनेशिया के खोजी दल प्रमुख के अनुसार विमान की खोज में कम से कम 30 नौसेनिक पोत, पंद्रह एयरक्राफ़्ट और सात हेलिकॉप्टर लगे हुए थे.

लापता विमान के पायलटों ने ख़राब मौसम के कारण रास्ता बदलने का आग्रह किया था.

एयर एशिया, लापता यात्री

इमेज स्रोत, AFP

लेकिन बोर्नो और सुमात्रा के बीच विमान के रेडार से ग़ायब होने से पहले उन्होंने किसी आपात स्थिति की जानकारी नहीं दी थी.

दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और चीन ने भी विमान की खोज में मदद करने का प्रस्ताव दिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>