एयर एशिया: पापा, जल्दी वापस आओ....

इमेज स्रोत, AFP
लापता हुए एयर एशिया विमान में सवार लोगों के परिजन इंडोनेशिया के सुरबाया एयरपोर्ट में अपने परिजनों के हाल जानने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद हैं.
एयरपोर्ट पर रोते बिलखते लोगों का हुजूम नज़र आ रहा हैं.
इन्हीं में एक हैं नियास आदित्यस जो गृहिणी हैं.

इमेज स्रोत, Getty
नियास के पति 43 साल को ननांग प्रियोविदोदो, टूर एजेंट हैं और अपने परिवार के कुछ सदस्यों को घुमाने के लिए सिंगापुर और मलेशिया के टूर पर इसी विमान से रवाना हुए थे.
रोती हुई आदित्यस ने मीडिया से बात करते कहा, "उन्होंने रवाना होने से पहले मुझसे कहा था, दुआ मांगो कि नया साल हमारे लिए ख़ुशियां लेकर आए."
कैप्टन की बेटी का संदेश

इस विमान के कप्तान का नाम है इरयंतो जिनके पास 20 हज़ार उड़ान घंटो का अनुभव है. इसमें से एयरबस 320 के 6,100 उड़ान घंटो का उनके पास अनुभव है.
कैप्टन की 22 साल की बेटी ने अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा है, "पापा, घर जल्दी आओ. मुझे आपकी ज़रूरत है."
अपने पापा के नाम उनका ये संदेश इंडोनेशिया में ख़ासा चर्चित हो चुका है.
पूर्वी जावा स्थित उनके शहर में पड़ोसियों और परिजनों ने उनके घर जाकर परिवार को ढांढस बंधाया.

इमेज स्रोत, EPA
उनके एक पड़ोसी ने बताया, "कैप्टन इरयंतो बेहतरीन शख़्स थे. इसी वजह से हमने उन्हें अपने इलाक़े में नागरिकों की एक संस्था का प्रमुख बनाया था."
इरयंतो को कमर्शियल प्लेन चलाने से पहले लड़ाकू विमान एफ़-16 उड़ाने का भी ख़ासा अनुभव था.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












