आगे बढ़ने की राह पर अफ़्रीका: ओबामा

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कीनिया के लोगों से कहा है कि वे चाहते हैं कि अफ्रीका वैश्विक विकास का हब बने.
कीनिया की राजधानी नैरोबी में एक व्यापरिक सम्मेलन का उदघाटन करते हुए ओबामा ने कहा, ''अफ्रीका बदल रहा है. यहां से गरीबी दूर हो रही है. लोगों की आय बढ़ रही है और देश में मध्यमवर्ग आगे बढ़ रहा है.''

इमेज स्रोत, AFP
दो दिन के दौरे पर कीनिया पहुंचे ओबामा राष्ट्रपति उहरु केन्याटा से भी मुलाकात करेंगे.
दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की मुलाकात में क्षेत्रिय सुरक्षा और सोमाली चरमपंथी गुट अल-शबाब से मिल रहे ख़तरे पर बातचीत होगी.
कीनिया की मीडिया में उनकी इस यात्रा को ''घर वापसी'' बताया जा रहा है.
राष्ट्रपति बनने के बाद ओबामा का ये पहला कीनिया दौरा है. उनके पिता का जन्म यहीं हुआ था.
इस व्यापारिक सम्मेलन में युवा उद्योगपतियों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि अफ्रीका को भविष्य के लिए वैश्विक विकास का एक हब बनाने की जरुरत है और सरकारों को ये सुनिश्चित करना होगा कि भ्रष्टाचार न फलेफूले.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












