अमरीका का आईएस के ख़िलाफ़ अभियान तेज़

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट को स्थानीय बलों की मदद से ही हराया जा सकता है.
पेंटागन में ओबामा ने कहा कि अमरीका सीरिया में अतिरिक्त सेना नहीं भेजेगा लेकिन वहाँ के सुरक्षा बलों को दी जाने वाली मदद बढ़ाएगा.
अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ हवाई हमले तेज़ कर रही है.
ओबामा ने कहा, " हमारे हवाई हमले उन तेल और गैस केंद्रों को निशाना बनाते रहेंगे जिनकी मदद से उन्हें पैसा मिलता है. हम सीरिया में उनके मूलभूत ढांचे को निशाना बना रहे हैं. हम दूसरे देशों से साझेदारी करके, जानकारी साझा करके, सीरिया और इराक में विदेशी लड़ाकुओं के लगातार आने को रोक सकते हैं."

इमेज स्रोत, Reuters
इस बीच, ख़बरों के मुताबिक चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने सोमवार को राक्का के पास ऐन ईसा को कुर्द सेना से दोबारा हथिया लिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>









