आईएस पर हमले अमरीका के लिए कितना मंहगा?

अमरीका का हवाई हमला

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना इराक़ और सीरिया में 4100 से ज़्यादा हवाई हमले कर चुकी है.

अमरीका इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान पर रोज़ 90 लाख डॉलर(क़रीब 57 करोड़ रुपए) से अधिक ख़र्च कर रहा है. अमरीका ने केवल हवाई हमलों पर अब तक क़रीब 2.7 अरब डॉलर (क़रीब 178 अरब रुपए) ख़र्च किए हैं.

पिछले साल अगस्त से ही अमरीकी नेतृत्व वाली एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना इराक़ और सीरिया में हवाई हमले कर रही है.

अमरीकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन की तरफ़ से जारी ब्योरे के अनुसार अमरीका के सैन्य अभियान के कुल ख़र्च का दो तिहाई हिस्सा एयर फ़ोर्स ने ख़र्च किया है.

ये दस्तावेज़ अमरीकी संसद में और अधिक राशि ख़र्च करने पर रोक लगाने वाले विधेयक को ठुकराने जाने के बाद सामने आया है.

अमरीकी संसद ने सैन्य ख़र्च के लिए 579 अरब डॉलर अनुमोदित किया है.

ख़र्च बढ़ गया है

इस्लामिक स्टेट के लड़ाके

इमेज स्रोत, AFP GETTY

अमरीकी संसद में माँग की गई थी कि सैन्य अभियान के लिए जब तक संसद नई मंजूरी न दे दे तब तक इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान के लिए पैसे देने बंद किए जाएँ.

पिछले साल अगस्त में इराक़ में सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से अमरीका का सैन्य ख़र्च काफ़ी अधिक बढ़ गया है.

इसी हफ़्ते अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय ने 450 नए एडवाइज़र इराक़ भेजने की घोषणा की है. इस तरह इराक़ में मौजूद अमरीकी सैन्यकर्मियों की संख्या 3500 हो जाएगी.

हालाँकि अमरीकी अधिकारी इस बात पर जोर देते हैं कि अमरीकी सैन्यकर्मी किसी तरह की ज़मीनी लड़ाई में शामिल नहीं हैं. वो स्थानीय सैनिकों को लड़ाई के लिए केवल प्रशिक्षित करते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>