इराक़ मे और सैनिक भेज रहा है अमरीका

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमरीका इराक़ में 450 अतिरिक्त सैनिक भेज रहा है.
राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि ये लोग इस्लामिक स्टेट से लड़ रहे सरकारी सैनिकों को प्रशिक्षण और सलाह मशविरा देंगे.
अमरीका ने ये फ़ैसला इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी के आग्रह पर लिया है.
बराक ओबामा ने चंद दिनों पहले कहा था कि इराक़ को आईएस से लड़ने में मदद करने की अमरीका के पास पुख़्ता रणनीति नहीं है.
बढ़ता कहर

इमेज स्रोत, AP
इराक़ी फ़ौज आईएस लड़ाकों के सामने कमज़ोर नज़र आती रही है.
विद्रोहियों ने मई में इराक़ के सबसे बड़े प्रांत अनबार की राजधानी रमादी पर कब्ज़ा कर लिया था और साथ ही सीरियाई शहर तदमूर पर भी कब्ज़ा कर लिया था.
इराक के दूसरे बड़े शहर मोसुल पर पिछले एक साल से इस्लामिक स्टेट का कब्ज़ा है.
वाशिंगटन के राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल का कहना है कि अब वे इराक़ी सेना को ट्रेनिंग देने के बहुत से विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














