आईएस ने '12 लोगों के सिर काटे'

इमेज स्रोत, AP
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक दर्जन लोगों के सिर काटने का एक वीडियो जारी किया है.
इस्लामिक स्टेट का कहना है कि ये लोग सीरिया में एक विरोधी इस्लामी चरमपंथी संगठन के सदस्य थे.
वीडियो में दिखाए गए सभी लोगों ने नारंगी रंग के कपड़े पहन रखे थे.
ज़्यादातर लोग शायद सऊदी अरब समर्थित जैश-अल-इस्लाम धड़े के सदस्य थे.
इस्लामिक स्टेट का कहना है कि इस संगठन ने आईएस के लड़ाकों पर हमले किए थे.
एक तीर दो शिकार
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ गुरुवार को जारी किए गए नए वीडियो के दो दिन पहले इस्लामी चरमपंथी संगठन ने 16 लोगों के क़त्ल का एक और वीडियो जारी किया था.
इसमें सभी लोगों को एक पिंजरे में क़ैद करके रखा गया था जिन्हें पानी में डुबोकर मारा गया था.
ताज़ा वीडियो में क़त्ल किए गए लोगों के सर के बाल और दाढ़ी मूंड दिए गए थे.
विश्लेषकों का कहना है कि ये हत्याएं सीरिया में जेहादी संगठनों के बीच संघर्ष को और बढ़ाएंगी.
लेकिन इन वीडियो से आईएस के दो मकसद पूरे होते हैं - पहला ये कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान उसकी तरफ़ जाता है, दूसरा वो नए लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में भी सफ़ल होता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












