ये हैं दुनिया के सबसे सुरक्षित पांच शहर

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, लिंडसे गैलोवे
- पदनाम, बीबीसी ट्रैवल
कल्पना कीजिए आप भारत के किसी शहर में हों और अपना पर्स कहीं छोड़ आएं या फिर किसी रेस्टोरेंट में अपना लैपटॉप भूल जाएं, लेकिन वह आपको सुरक्षित मिल जाए.
कल्पना करना भी मुश्किल हो रहा है ना, लेकिन दुनिया में ऐसे कई शहर हैं जिनके बारे में जब आप सुनेंगे तो आपको अपनी सोच बदलनी पड़ सकती है.
STY392483905 शहर जहां सबसे ज़्यादा पर्यटक जाते हैं5 शहर जहां सबसे ज़्यादा पर्यटक जाते हैंइन शहरों में रहने वाले बाहर के लोग क्या कहते हैं.2015-06-17T20:42:54+05:302015-06-19T14:05:43+05:302015-06-19T14:05:43+05:302015-06-19T14:05:43+05:30PUBLISHEDhitopcat2
द इकनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) ने लोगों के रहने के लिहाज़ से दुनिया के कुछ सबसे सुरक्षित शहरों की रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा, आधारभूत स्थायित्व, स्वास्थ्य की सुविधा और डिजिटल सिक्योरिटी टेक्नालॉजी का ख्याल रखा गया है.
इतना ही नहीं इस रैंकिंग को बनाते वक्त ये भी देखा गया है कि आपके पड़ोस में बेहतर पड़ोसी रहते हैं या नहीं या फिर सुरक्षित होना बोरियत पैदा करने वाला तो नहीं है.
दुनिया के सबसे सुरक्षित पांच शहर एक नज़र में.
1. ओसाका
टोक्यो के साथ ओसाका को दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है. इस लिहाज़ से देखें तो पूरा जापान ही दुनिया का सबसे सुरक्षित देश है.
स्थानीय अंग्रेजी पत्रिका 'कनसाई सेने' के संस्थापक डेनिएल ली कहते हैं, "रहने के लिहाज़ से जापान अविश्वसनीय रूप से सुरक्षित देश है."

इमेज स्रोत, BBC World Service
वे 17 साल पहले ब्रिटेन से ओसाका आए थे.
वे कहते हैं, "स्थानीय लोग अपना सामान कॉफी शॉप में टेबल पर छोड़ सकते हैं, आराम से ऑर्डर देने जा सकते हैं. यह दुनिया में दूसरी जगहों पर नहीं हो सकता."
ओसाका का समाज कारोबार पर निर्भर है, जिसकी वजह से आम लोग देर रात तक काम में लगे रहते हैं.
क्योटो से 25 साल पहले ओसाका रहने आए योशी यामोटो कहते हैं, "देर रात तक ट्रेनें कारोबारियों से भरी रहती हैं. ट्रेन के मुख्य टर्मिनल पर रात में उतनी ही भीड़ होती है जितनी दिन में. देर रात किसी भी जगह अकेली महिला को यात्रा करने में कोई समस्या नहीं होती."
STY39314613देखते रह जाएँगे ब्राज़ील का रेत का समंदरदेखते रह जाएँगे ब्राज़ील का रेत का समंदरब्राज़ील के एक ख़ास समुद्री तट की नायाब तस्वीरें देखेंगे तो मंत्रमुग्ध हो जाएँगे.2015-06-22T18:26:34+05:302015-06-23T13:16:10+05:302015-06-23T13:16:10+05:302015-06-23T13:16:10+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, BBC World Service
कार्य संस्कृति के अलावा ओसाका में दोस्ताना माहौल भी नजर आता है.
ली कहते हैं, "ओसाका सेल्समैन का शहर है और स्थानीय लोगों को बात करना बहुत पसंद है. स्थानीय लोगों की ज़ुबान से आपको शायद यह नहीं मालूम होगा कि वे क्या कह रहे हैं, लेकिन उनके हाव-भाव में एक तरह की गर्माहट आप ज़रूर महसूस करेंगे."
2. एमस्टर्डम
नीदरलैंड्स की राजधानी एमस्टर्डम की आबादी दस लाख से भी कम है और यह अपेक्षाकृत छोटा शहर है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
न्यूयॉर्क से तीन साल पहले एमस्टर्डम आए और 'अंदाज़ एमस्टर्डम प्रिंसेनग्रेचेट' के महाप्रबंधक टोनी हिंटरसटॉजियर ने बताया, "अविश्वसनीय तौर पर सुरक्षा महसूस होती है. यहां के लोग काफी रिलैक्स नज़र आते हैं और कोई भी आसानी से उत्तेजित नहीं होता है. ये बात पुलिस के लिए भी लागू होती है."
STY39436628कहां है दुनिया के इको टूरिज़्म की राजधानी?कहां है दुनिया के इको टूरिज़्म की राजधानी?ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के साउथ वेस्ट नेशनल पार्क में समय ठहर जाता है.2015-06-30T20:37:45+05:302015-07-04T16:14:10+05:302015-07-04T16:19:56+05:302015-07-04T16:19:54+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, BBC World Service
वैसे एमस्टर्डम में रहने पर आपको एक दूसरी तरह की मुश्किल दिखाई पड़ सकती है. यहां कोई मकान समतल नहीं मिलेगा.
हिंटरसटॉजियर बताते हैं, "ज़्यादातर मकान पानी पर बने हुए हैं. पूरी तरह से समतल नहीं हैं. अगर आप मेरे कमरे के किसी कोने पर टेनिस बॉल रखें तो वो अपने आप दूसरे कोने पर पहुंच जाएगी."
3. सिडनी
ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर है सिडनी. सिडनी में आस-पड़ोस की संस्कृति आपको सुरक्षा का एहसास कराएगी.

इमेज स्रोत, BBC World Service
माय डेटॉर में स्थानीय टूर कंपनी के मालिक और सिडनी निवासी रिचर्ड ग्राहम कहते हैं, "आस-पड़ोस के लोग एक दूसरे का ख्याल रखते हैं. अगर कोई संदिग्ध नज़र आता है तो हम अपने पड़ोसियों को सूचना देते हैं."
हाल ही में सिडनी में डेढ़ करोड़ डॉलर के बजट से फुटपाथ और पैदल पथ को बेहतर बनाने की योजना लागू की गई है.
मूल रूप से अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स शहर से सिडनी आई और 'अर्बन वॉक अबाउट' विजिटर गाइड की संस्थापिका विक्टोरिया मॉक्सी बताती हैं, "सिडनी ऐसा शहर है जहां आप जितना ज़्यादा गलियों में घूमते हैं, उतना ही आप ख़ुद को आस-पड़ोस का हिस्सा मानने लगते हैं."
STY39233333193 देशों, 841 जगहों की यात्रा...अब कहां?193 देशों, 841 जगहों की यात्रा...अब कहां?पिछले 40 सालों में देश-दुनिया घूमने वाले डोनल्ड पेरिश ने कौन सी जगह छोड़ी?2015-06-16T21:55:58+05:302015-06-23T16:52:13+05:302015-06-23T16:52:13+05:302015-06-30T23:35:48+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, BBC World Service
सिटी सेंटर से तीन किलोमीटर पूर्व पॉट्स प्वाइंट में पैदल चलने या फिर टहलने की संस्कृति ज़्यादा नज़र आती है. यहीं मशहूर आर्ट डेको अपार्टमेंट है और कई सारे कैफ़े भी. आपको आस-पड़ोस में न्यूयार्क शहर जैसा एहसास होगा. ऐसा ही दूसरा उदाहरण सिटी सेंटर से तीन किलोमीटर दक्षिणपूर्व स्थित सर्रे हिल्स का है. जहां आपको शहर के सबसे उम्दा कॉफी शॉप और रेस्टोरेंट मिलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की ख़ूबसूरत समुद्रतटीय संस्कृति भी शहर से बहुत दूर नहीं है. शहर के दक्षिण पूर्व में आठ किलोमीटर स्थित ब्रोंटे सर्फिंग पसंद करने वाले लोगों का अहम ठिकाना है जबकि सात किलोमीटर पूर्व में रोज़-वे स्थित है.
4. सिंगापुर

इमेज स्रोत, BBC World Service
दक्षिण पूर्व एशियाई शहर सिंगापुर में क़ानून-व्यवस्था बेहद सख़्त है, इसी वजह से ये काफ़ी सुरक्षित भी माना जाता है. मूल रूप से बेंगलुरू से यहां आईं रिनिता वांजरे रवि बताती हैं, "सिंगापुर में पुलिस को अच्छा वेतन मिलता है, लिहाजा वो लोगों की मदद के प्रति गंभीर नज़र आती है."
पुलिस व्यवस्था के बेहतर होने से ये तय है कि क़ानून भी अपना काम करेगा. उनके मुताबिक सिंगापुर के स्थानीय निवासी भी बेहद ईमानदार होते हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
उन्होंने बताया, "आप किसी भी रेस्टोरेंट में टेबल पर अपना पर्स-बैग छोड़कर ऑर्डर देने के लिए जा सकते हैं. आपका बैग वहीं मिलेगा जहां आपने रखा था. लोगों को मालूम है कि चोरी करने पर पकड़े जाने और सज़ा मिलने की संभावना ज़्यादा है."
धार्मिक और नस्लीय टिप्पणियों वाले मज़ाक के लिए ज़ीरो टॉलरेंस नीति होने से भी लोगों में सद्भाव नजर आता है.
STY39388200बटरफ़्लाई वैली के 12 दिलकश नज़ारेबटरफ़्लाई वैली के 12 दिलकश नज़ारेतुर्की की इस वैली की ख़ासियत बचाए रखने के लिए क्या कोशिशें हो रही हैं.2015-06-27T12:07:02+05:302015-06-29T19:47:28+05:302015-06-29T19:47:28+05:302015-06-29T19:59:41+05:30PUBLISHEDhitopcat2
वैसे सिंगापुर जैसी घनी आबादी वाले शहर में रहने की अपनी चुनौतियां भी है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
सिंगापुर में अपने घर से दफ़्तर तक रोजाना सफ़र करना बेहद मुश्किल काम है. इसलिए स्थानीय लोग काम की जगह के पास ही रहने की सलाह देते हैं.
5. स्टॉकहोम
उत्तरी सिरे पर बसे होने के कारण स्टॉकहोम में गर्मियों में दिन मानो खत्म ही नहीं होते. अन्य मौसम में शहर कृत्रिम रोशनी में डूबा नज़र आता है. सार्वजनिक जगहों पर पर्याप्त रोशनी से लोगों में सुरक्षा का एहसास होता है.
लंदन से स्टॉकहोम आकर बसे और 'एन इंग्लिश मम्मा इन स्टॉकहोम' ब्लॉग लिखने वाली केट टी कहती हैं, "दो छोटे बच्चे होने की वजह से सुरक्षा मेरे लिए बेहद अहम मसला है. बच्चों की सुरक्षा के लिहाज़ से स्टॉकहोम बेहतरीन जगह है. बच्चों के प्लेग्राउंड भी भीड़भाड़ वाले यातायात से दूर और हरे-भरे क्षेत्रों में स्थित हैं."

इमेज स्रोत, BBC World Service
स्टॉकहोम की रफ़्तार अभी उतनी तेज़ नहीं हुई है, केट इसे जीवन के लिए वरदान ही मानती हैं.
कम भागमभाग और छोटा शहर होने के बाद भी स्टॉकहोम में अपने तरह की गतिशीलता और नफ़ासत है. केट बताती हैं, "स्वीडिश लोग नई चीज़ों का इस्तेमाल सबसे पहले करते हैं, ख़ासकर तकनीक का. स्वीडिश ट्रेंडसेटर होते हैं."
STY38843396'रूफ़ ऑफ़ द वर्ल्ड' के 10 हैरतअंगेज़ नज़ारे'रूफ़ ऑफ़ द वर्ल्ड' के 10 हैरतअंगेज़ नज़ारेदो हज़ार साल पुराना पामीर हाईवे जहाँ मार्कोपोलो और बौद्ध स्तूप मिलते हैं.2015-05-21T21:48:15+05:302015-05-28T19:13:40+05:302015-05-28T20:34:28+05:302015-05-28T21:19:59+05:30PUBLISHEDhitopcat2
स्टॉकहोम की ज़्यादातर आबादी शहर के मुख्य केंद्र के आसपास बने अपार्टमेंट्स में रहती हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
हालांकि मुख्य शहर से दो किलोमीटर पश्चिम में कूंग्सहोलमेन है जो रहने के लिहाज से ज़्यादा उपयुक्त है. वहीं तीन किलोमीटर दक्षिण में प्राचीन और ऐतिहासिक विरासत समेटे दुकान और गैलरियां नज़र आती हैं. समुद्रतटीय इलाकों को भी हाल ही में नए सिरे से विकसित किया गया है.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/travel/story/20150529-living-in-the-worlds-safest-cities" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी ट्रैवल</caption><url href="http://www.bbc.com/travel" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>















