कहां है दुनिया के इको टूरिज़्म की राजधानी?

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, इयन लायड न्यूबेउर
    • पदनाम, बीबीसी ट्रैवल

यूनेस्को किसी जगह को हेरिटेज साइट का दर्जा देने से पहले उसका आकलन दस मानकों पर करता है.

लेकिन क्या आपको अंदाजा है कि दुनिया में केवल दो जगहें ऐसी हैं, जो दस मानकों में सात को पूरा करती हैं.

एक है माउंट ताई, चीन के शानडोंग प्रांत के पांच बड़े पर्वतों में एक है माउंट ताई.

जबकि दूसरी जगह है ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में स्थित वाइल्डनेस वर्ल्ड हेरिटेज एरिया मेलालुका. यह छह नेशनल पार्क की शृंखला है और ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी राज्य के 20 फीसदी हिस्से में फैला हुआ है.

STY39314613देखते रह जाएँगे ब्राज़ील का रेत का समंदरदेखते रह जाएँगे ब्राज़ील का रेत का समंदरब्राज़ील के एक ख़ास समुद्री तट की नायाब तस्वीरें देखेंगे तो मंत्रमुग्ध हो जाएँगे.2015-06-22T18:26:34+05:302015-06-23T13:16:10+05:302015-06-23T13:16:10+05:302015-06-23T13:16:10+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इसे दुनिया का बेहतरीन वन्य क्षेत्रों में गिना जाता है. साउथवेस्ट नेशनल पार्क करीब 6000 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फ़ैला हुआ है. जंगली जीव, हरे भरे जंगल और सफेद हिमनद, नदियां और समुद्री तट सबकुछ एक दूसरे में सिमटा और दूर तक फैला हुआ.

पर्यटन का केंद्र

इमेज स्रोत, BBC World Service

साल के नौ महीनों के दौरान ये पार्क समुद्री हवाओं और भारी बारिश की चपेट में रहता है. हर साल दिसंबर में चिलचिलाती गर्मी में यहां पर्यटक दो समूह में पहुंचते हैं.

पहले समूह में हजार लोगों का होता है. इस समूह में ज्यादातर लोग पहाड़ों पर ट्रेकिंग करने वाले होते हैं. साउथ कोस्ट ट्रैक में चढ़ाई करना बेहद रोमांच से भरा होता है. 84 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक को सबसे ख़तरनाक माना जाता है.

इस पर चढ़ाई करने वाले युवा एक सप्ताह का राशन पानी अपनी पीठ पर लादे हुए चुलते हैं. आपको साथ खाना बनाने वाले उपकरण, टेंट, स्लीपिंग बैग्स, फर्स्ट एड किट और रेडियो भी संभाल कर चलना होता है.

इसके अलावा यहां दूसरा समूह 100 लोगों का होता है जो यहां सालाना नौकायन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचते हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

दिसंबर से लेकर मार्च पोर्ट डेवी मैरीन रिजर्व में यहां पहुंचे लोग नौकायन करते हैं. केवल दो कंपनियां इलाके में इको टूरिज्म को संचालित करती हैं.

इको टूरिज़्म की राजधानी

इनमें से एक है रोरिंग 40 एक्सपीडिशन. अमूमन यह तीन से सात दिनों तक चलता है. यह जिस मरीन रिजर्व में होता है उसे दक्षिण पश्चिम नेशनल पार्क में सबसे दूर दराज का इलाका माना जाता है.

हालांकि अब यह पूरा इलाका बदलाव की तैयारी में हैं. तस्मानियाई पार्क एवं वाइल्डलाफ़ सर्विस तस्मानिया वाइल्डरनेस हेरिटेज एरिया को विकसित करने की तैयारी में हैं, इसमें साउथ वेस्ट नेशनल पार्क भी शामिल है, तब यह दुनिया के इको टूरिज़्म की राजधानी के तौर पर स्थापित हो सकता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

सिडनी मार्निंग हेराल्ड के मुताबिक सरकारी अधिकारी 37 जगहों को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की तैयारी में हैं.

इसमें साउथ कोस्ट ट्रैक पर हेलीकाफ्टर लैंडिंग साइट्स भी तैयार किया जाएगा. इस बदलाव से हज़ारों पर्यटकों के यहां सालाना पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.

STY39388200बटरफ़्लाई वैली के 12 दिलकश नज़ारेबटरफ़्लाई वैली के 12 दिलकश नज़ारेतुर्की की इस वैली की ख़ासियत बचाए रखने के लिए क्या कोशिशें हो रही हैं.2015-06-27T12:07:02+05:302015-06-29T19:47:28+05:302015-06-29T19:47:28+05:302015-06-29T19:59:41+05:30PUBLISHEDhitopcat2

रोरिंग 40 एक्सपीडिशन के प्रमुख रेग ग्रुंडी कहते हैं, "अगर प्रस्ताव के मुताबिक काम हुआ तो साल में बारहों महीने प्लेन यहां उतर पाएंगे. इसके बाद यहां इको लॉज़ भी बनाया जा सकता है."

वो रोमांचक अभियान

इमेज स्रोत, BBC World Service

मैं इस रोरिंग 40 अभियान के तीन दिनों वाले अभियान में शामिल हुआ और 112 किलोमीटर की दूरी तय की. इस दौरान पोर्ट डेवी मैरीन रिजर्व में चाय के रंग का पानी भी नजर आया. दरअसल पोर्ट डैवी का मुहाने विचित्र रंग का समुद्री पानी नजर आता है. कई बार हरा भी और कई बार पीला भी.

इलाके में जो समुद्री जीव पाए जाते हैं वो भी दुनिया के दूसरे हिस्सों में नजर नहीं आते मसलन, समुद्री कोरल, बिस्किट स्टारफिश, ट्यूब वॉर्म और अन्य समुद्री जीव केवल यहीं पाए जाते हैं. पोर्ट डैवी के इलाके में गिनती के पक्षी ही नजर आते हैं.

STY39326959दुनिया का सबसे ऊंचा शीशे का पुल चीन मेंदुनिया का सबसे ऊंचा शीशे का पुल चीन मेंचीन तैयार कर रहा है सबसे ऊंचा शीशे का पुल जो अक्तूबर में खुलेगा. 2015-06-23T15:51:18+05:302015-06-26T04:05:40+05:302015-06-26T04:05:40+05:302015-06-26T04:05:40+05:30PUBLISHEDhitopcat2

अपनी यात्रा के दूसरे दिन हम ब्रैंम्बल कोव में बने कैंप में पहुंचे. इसी कैंप में क्रिचले पार्कर जूनियर की कब्र है. मेलर्बन के इस कारोबारी की मौत 1940 के दशक में यहां जमीन सर्वे करने के दौरान हो गई थी. इसके बाद हमने 37 आदिवासी गुफाओं की झलक भी देखी. पुरातत्व विशेषज्ञों के मुताबिक ये गुफाएं करीब 30 हज़ार साल पुरानी हैं.

मौसम का असर

इमेज स्रोत, BBC World Service

यात्रा के तीसरे दिन हम बाथूरस्ट चैनल के पास पहुंचे और वहां हमें तेज़ समुद्री लहरों का एहसास हुआ. समुद्री लहरें इतनी तेज़ थीं कि हम एक किलोमीटर दूर स्थित ब्रेकसी आईलैंड तक नहीं जा पाए. पोर्ट डैवी में अमूमन समुद्री लहरें 4 मीटर तक उठती हैं लेकिन यह तूफान के समय ये 12 मीटर ऊंची भी हो सकती हैं.

हमें ग्रुंडी ने बताया कि थोड़ा भी मौसम खराब होने पर यहां समुद्री तूफ़ान काफी तेज़ हो जाते हैं. लिहाजा हम वापस मेलालुका की ओर लौटने लगे.

STY39040337दुनिया के 6 देखने लायक ज्वालामुखीदुनिया के 6 देखने लायक ज्वालामुखीज्वालामुखी हमेशा भयावह ही नहीं होते हैं, ख़ूबसूरत और दिलचस्प भी हो सकते हैं.2015-06-03T23:09:12+05:302015-06-04T17:58:13+05:302015-06-04T17:58:13+05:302015-06-04T17:58:13+05:30PUBLISHEDhitopcat2

बीते 15 सालों में ट्रैवल राइटर के तौर पर काम करने के दौरान मुझे एक से बढ़कर एक रोमांचक जगहों पर जाने का मौका मिला है लेकिन मैं केवल इतना कह सकता हूं कि साउथवेस्ट नेशनल पार्क जैसी रोमांच से भरी दूसरी जगह मैं कभी नहीं गया.

इमेज स्रोत, BBC World Service

तस्मानिया का साउथ वेस्ट नेशनल पार्क एक ऐसी जगह है जहां समय ठहर जाता है और आप आसपास की प्राकृतिक खूबसूरती में खो जाते हैं.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/travel/story/20150511-finding-timeless-utopia-at-the-worlds-edge" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी ट्रैवल</caption><url href="http://www.bbc.com/travel" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>