जर्जर होती ब्रितानी संसद में दौड़ते चूहे

इमेज स्रोत,
- Author, एमा एटकिंसन
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
मटमैले रंग की शानदार इमारत ब्रिटेन के लंबे संसदीय इतिहास की गवाह रही है लेकिन वेस्टमिंस्टर पैलेस जर्जर होता जा रहा है.
अब एक स्वतंत्र समिति ने सुझाव दिया है कि अगर सांसद इसे खाली नहीं करते तो इसे दुरुस्त करने में 32 साल लगेंगे और अरबों पाउंड का ख़र्च आएगा.

इमेज स्रोत, AP
एक बड़ी चिंता ये है कि पार्लियामेंट की इमारत का क्लॉक टावर, जिसे 'बिग बेन' भी कहा जाता है, झुक सकता है या धंस भी सकता है.
क्या है विकल्प?
- इंडिपेंडेंट ऑप्शंस अप्रेज़ल रिपोर्ट के मुताबिक़ अगर सांसद यहां से पूरी तरह नहीं निकलते हैं तो काम पूरा होने में 25 से 40 साल तक तक का वक़्त लग सकता है और इसकी लागत 5.7 अरब पाउंड तक होगी. <image id="d5e425"/>
- अगर सांसद क़रीब छह साल तक यहां नहीं आएंगे तो इसकी मरम्मत की लागत कम होकर 3.5 अरब पाउंड हो जाएगी.
- इस रिपोर्ट के मुताबिक़ दो आधे-आधे हाउस का विकल्प भी है जिसमें बुनियादी मरम्मत का काम होगा. इस में भी 11 साल लगेंगे.
- कुछ विशेषज्ञों ने यह अंदाज़ा लगाया है कि अगर सांसदों को अस्थायी रूप से हटाया जाता है तो एक नई इमारत की ज़रूरत होगी.

इमेज स्रोत, PA
'अनूठी इमारत'
प्रोजेक्ट के मुख्य वास्तुकार एडम वाट्रोबस्की ने बीबीसी न्यूज़नाइट को बताया कि सामने का कुछ हिस्सा वास्तव में धंस रहा है और वो इसकी जांच जल्द ही करेंगे.
इसके अलावा इमारत में लगा एस्बेस्टॉस, ख़तरनाक वायरिंग और चूहे की समस्या तो हैं ही.

इमेज स्रोत, Getty
टेम्स नदी के किनारे आठ एकड़ में बने पैलेस ऑफ़ वेस्टमिंस्टर में कई इमारतें, अहाते और गलियारे हैं. इसके अलावा 1,000 से ज़्यादा कमरे और तीन मील लंबा गलियारा है.
हाउस ऑफ पार्लियामेंट को 1834 में आग लगने से काफी नुकसान हुआ और फिर इसे गॉथिक पैलेस की तर्ज़ पर बनाया गया.
यहां द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 14 बार बमबारी हुई लेकिन इतने बुरे हालात में भी यह परिसर पूरी तरह ख़ाली कभी नहीं हुआ.
मौक़ा

इमेज स्रोत, Getty
लेबर पार्टी के सांसद ग्राहम स्ट्रिंगर का मानना है कि पैलेस ऑफ़ वेस्टमिंस्टर के दिन लद चुके हैं, अब नई संसद को बनाने का वक़्त आ गया है जो राजधानी के बाहर होनी चाहिए.
अगले कुछ दिनों में ब्रिटेन की संसद के दोनों सदनों को ये फ़ैसला करना है कि आगे क्या किया जाए लेकिन तब तक हर रोज़ ये इमारत थोड़ी और कमज़ोर होती जाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












