हिंदुजा ब्रिटेन की रानी से कई गुना अमीर

हीरे के मुकुट के साथ रानी एलिज़ाबेथ

इमेज स्रोत, AP

ब्रितानी अख़बार 'द संडे टाइम्स' ने देश के सबसे धनी 300 लोगों के नामों की सूची प्रकाशित की है. साल 2015 के लिए प्रकाशित इस सूची में ब्रितानी रानी एलिज़ाबेथ का नाम शामिल नहीं है.

देश में सबसे धनी व्यक्ति हैं, यूक्रेन (रूस) में जन्मे लेन ब्लावत्निक, जिनके पास 13.17 अरब पाउण्ड (19 अरब डॉलर) की संपत्ति है.

ब्लावत्निक वार्नर म्यूज़िक के मालिक हैं और उन्होंने पहले मुक़ाम पर आने के लिए हिंदुजा भाइयों, श्री और गोपी हिंदुजा को मात दी.

श्री और गोपी हिंदुजा के पास कुल 13 अरब पाउण्ड की संपत्ति है.

रानी का नाम नहीं

ब्रितानी पाउण्ड

इमेज स्रोत, AP

हालांकि रानी एलिज़ाबेथ की संपत्ति में पिछले साल के मुक़ाबले इस साल 150 लाख डॉलर का इज़ाफ़ा हुआ है, यह पहली बार है जब इस सूची में उनका नाम नहीं है.

इस रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे धनी 1,000 लोगों की संपत्ति में पिछले दस सालों 547 अरब पाउण्ड का इज़ाफा हुआ है.

कौन हैं लेन ब्लावत्निक

लेन ब्लावत्निक

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, लेन ब्लावत्निक और गोपी हिन्दुजा

यूक्रेन के ओडेसा में जन्मे लेन ब्लावत्निक एक निवेशक हैं और ये तेल, मेटल, संगीत के प्रकाशन और डिजिटल मीडिया में निवेश करते हैं.

1978 में इनका परिवार अमरीका के ब्रूकलिन शहर की ओर पलायन कर गया था. यहां ब्लावत्निक ने अमरीका की सदस्यता अपना ली थी.

इनके पास लंदन में 410 लाख पाउण्ड का घर है. इन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड विश्व विद्यालय में ब्लावत्निक स्कूल ऑफ़ गवर्नमेंट के बनाने के लिए 750 लाख का दान दिया है.

पूरी सूची देखने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.thesundaytimes.co.uk/sto/business/BusinessRichList/article1548233.ece" platform="highweb"/></link> करें.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>