कौन हैं दुनिया के 20 सबसे अमीर लोग?

इमेज स्रोत, AP
दुनिया में सबसे अमीर लोगों में फेरबदल होती रहती है लेकिन ये देखना मज़ेदार ही होता है कि इस समय कौन सबसे अमीर है और उनके पास आखिर कितनी संपत्ति है.
इस सूची में जाने का कारण वो शोध है जिसके अनुसार 2016 में सबसे अमीर एक फ़ीसदी लोगों की संपत्ति दुनिया के बाकी बचे लोगों की सम्पत्ति से अधिक होगी.
ग़ैर सरकारी संस्था ऑक्सफ़ैम के शोध के मुताबिक़, यदि अर्थव्यवस्था की वर्तमान विकास दर रही तो 2016 में सबसे धनी एक प्रतिशत लोगों की सम्पत्ति 50 फ़ीसदी बढ़ेगी.
ऑक्सफ़ैम के मुताबिक जहां 2009 में इन लोगों की सम्पत्ति में 44 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई, वहीं 2014 में 48 फ़ीसदी की वृद्धि देखी गई.
दुनिया के 20 सबसे अमीर व्यक्ति-

इमेज स्रोत, Reuters
ऑक्सफ़ैम ने कहा है कि दुनिया की कुल सम्पत्ति के 52 प्रतिशत हिस्से में से 46 प्रतिशत के मालिक दुनिया के पांच सबसे धनी लोग हैं.
दुनिया की शेष आबादी के हिस्से में वैश्विक सम्पत्ति का 5.5 प्रतिशत आता है. वर्ष 2014 में प्रति व्यक्ति के हिस्से औसतन 3,544 डॉलर (क़रीब सवा दो लाख रुपए) सम्पत्ति आती थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








