ब्रिटेन: मतदान जारी, 5 करोड़ मतदाता

इमेज स्रोत,
ब्रिटेन में आम चुनावों के मतदान के अंतिम घंटों के दौरान लाखों लोग मतदान कर रहे हैं.
स्थानीय समयानुसार रात दस बजे मतदान बंद हो जाएगा. मध्यरात्री से शुरुआती नतीजे आने शुरू हो जाएंगे और शुक्रवार दोपहर तक अंतिम परिणम आने की उम्मीद है.
छह हफ़्तों चले चुनाव प्रचार और बहस के दौर के बाद मतदाता क़रीब पचास हज़ार मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
<link type="page"><caption> ब्रिटेन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/academy/hindi/article/art20150324084606866" platform="highweb"/></link> में अभी 650 संसदीय चुनाव क्षेत्र हैं और इनमें से हर क्षेत्र से एक सांसद हाउस ऑफ़ कॉमन्स में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है.

इमेज स्रोत, PA
पंजीकृत मतदाताओं की संख्या लगभग 5 करोड़ है.
इसके साथ ही इंग्लैंड के 279 स्थानीय प्राधिकरणों (लोकल अथॉरिटीज) में 9,000 से अधिक काउंसिल सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है.
यही नहीं, बेडफोर्ड, कोपलैंड, लेस्टर, मिडल्सबरा, मैन्सफ़ील्ड और टॉरबे में मेयर पद के लिए भी चुनाव हो रहे हैं.
चुनाव नतीजे

इमेज स्रोत,
ऐसी पहली बार हो रहा है कि लोगों ने ऑनलाइन वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.

इमेज स्रोत, AFP
अधिकांश मतदान केंद्र स्कूल, कम्यूनिटी सेंटर, हॉल में बनाए गए हैं. इसके अलावा स्कूल बस, पब आदि जगहों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
उम्मीद है कि कुछ चुनिंदा सीटों पर नतीजे आधी रात तक आ जाएंगे. जबकि अंतिम परिणामों की घोषणा शुक्रवार दोपहर तक होगी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












