एचएसबीसी ख़त्म करेगा 25,000 नौकरियां

इमेज स्रोत, AFP

विश्व के सबसे बड़े बैंकों में से एक और यूरोप के सबसे बड़े बैंक एचएसबीसी ने घोषणा की है कि वो विश्व भर में अपने बैंकों से कम से कम 25,000 नौकरियों की कटौती करेगा.

यानी एचएसबीसी के 2,66,000 कर्मचारियों में से करीब 10% कर्मचारियों की नौकरियां जाएंगी.

इनमें से 8,000 नौकरियां ब्रिटेन में जाएंगी.

एचएसबीसी की कोशिश है कि वो अपना खर्च कम कर सके और अपने बिज़नेस को सरल बना सके.

इमेज स्रोत, Reuters

ब्रिटेन में एचएसबीसी में 48,000 कर्मचारी काम करते हैं. बैंक ने घोषणा की है कि वो न सिर्फ़ रीटेल बैंकिंग बल्कि इन्वेस्टमेंट बैंकिग में भी कटौती करेगी.

साथ ही ये भी घोषणा की है कि वे ब्राज़ील और तुर्की में अपनी इकाइयां बेच देंगे.

'मंदी की मार'

साथ ही इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि बैंक के ग्लोबल हेडक्वार्टर को लंदन से कहीं ओर शिफ्ट किया जाए.

संवाददाताओं का कहना है कि वैश्विक आर्थिक मंदी के बाद से ही एचएसबीसी अपना मुनाफ़ा बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहा है.

इमेज स्रोत, PA

एचएसबीसी अपने ब्रितानी ब्रांचों को एक नया नाम देने पर भी विचार कर रहा हैं.

बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट गलिवर ने कहा कि वो चाहते हैं कि लोग बैंक के इन्वेस्टमेंट और रीटेल बैंकिंग के बीच का अंतर पहचानें.

दरअसल नई सरकार के नए नियमों के मुताबिक एचएसबीसी के लिए ये अनिवार्य है कि वो अपने दो तरह के बैंकिंग ऑपरेशन्स को अलग-अलग रखे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>