काला धन मामले पर एचएसबीसी की माफ़ी

एचएसबीसी का स्विट्ज़रलैंड स्थित प्राइवेट बैंक

इमेज स्रोत, REUTERS

एचएसबीसी बैंक ने इन आरोपों के सामने आने के बाद माफ़ी मांगी है कि उसने अपने कई ग्राहकों को टैक्स चोरी में मदद की.

बैंक ने ब्रिटेन के कई अख़बारों में पूरे पन्ने का इश्तेहार देकर माफ़ी मांगी है. टैक्स चोरी में मदद के आरोप एचएसबीसी की स्विट्ज़रलैंड स्थित प्राइवेट बैंक पर लगे.

इस विज्ञापन में बैंक के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट गुलिवर के हस्ताक्षर वाला एक खुला पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि ताज़ा घटना ''एक दुखदायी अनुभव था''.

एचएसबीसी के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट गुलिवर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, एचएसबीसी के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट गुलिवर

बैंक के गोपनीय आंकड़ों को उजागर करने वाले एरवे फ़ालचनी का कहना है कि ब्रिटेन की सरकार को इस स्कैंडल की जानकारी 2010 में ही होनी चाहिए थी.

जांच में जुटे अधिकारी

ब्रितानी संसद की वित्तीय मामलों की समिति इन दावों की जांच करेगी.

राजस्व और सीमा शुल्क विभाग ने इस हफ़्ते एचएसबीसी के स्विस टैक्स खातों की व्यापक जांच को शुरू करने के लिए पुलिस और व्यापक धोखबाज़ी जांच संबंधी ऑफ़िस के अधिकारियों से मुलाक़ात की.

ब्रिटेन के सांसदों ने टैक्स अधिकारियों पर इस मसले को सुलझा न पाने के आरोप लगाए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>