स्विट्ज़रलैंड में एचएसबीसी पर छापे

इमेज स्रोत, EPA
स्विट्ज़रलैंड के अधिकारियों ने कथित रूप से काले धन को वैध बनाने के मामले में एचएसबीसी बैंक की जेनेवा इकाई के कार्यालयों में दस्तावेज़ों की जाँच की है.
जांच के दायरे में उन लोगों को भी लाया जा सकता है जिन पर काला धन सफ़ेद करने या इसमें मदद करने का शक़ है.
एचएसबीसी ने कहा कि बैंक 'स्विट्ज़रलैंड के अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है.'
खाते बंद

इमेज स्रोत, REUTERS
एचएसबीसी के स्विस प्राइवेट बैंक पर रईस ग्राहकों को कर चोरी में मदद करने के आरोपों के एक हफ़्ते बाद यह छापा मारा गया है.
इसके बाद एचएसबीसी ने पिछले हफ़्ते कई अख़बारों में पूरे पेज के विज्ञापन में माफ़ी मांगी थी.
एचएसबीसी के स्विस प्राइवेट बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रांको मोर्रा ने पिछले हफ़्ते कहा था कि उन्होंने उन ग्राहकों के खाते बंद कर दिए हैं जो 'हमारे उच्च मानदंडों को पूरा नहीं करते.'
ब्रिटेन के एचएम राजस्व एंड सीमा शुल्क विभाग को 2010 में लीक किए गए आंकड़े दिए गए थे जिसमें 1,100 लोगों की पहचान हुई थी जिन्होंने अपने कर नहीं चुकाए थे.
स्विट्ज़रलैंड स्थित निजी बैंक के हज़ारों खाताधारकों में भारतीयों के नाम भी थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












