आईएस के खिलाफ़ इराकी कार्रवाई शुरू

इमेज स्रोत, AFP

इराकी सेनाओं ने अनबार प्रांत से इस्लामिक स्टेट को बाहर निकालने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये घोषणा शिया लड़ाकों के एक गुट पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन (अल-हशद अल-शाबी) के एक प्रवक्ता ने की.

इराकी सेनाओं के पीछे हट जाने के कुछ समय बाद ही अनबार पर इस्लामिक स्टेट का कब्ज़ा हो गया था.

पॉपुलर मोबलाइज़ेशन

इमेज स्रोत, AFP

उसी वक्त से ही जवाबी कार्रवाई के लिए सरकारी <link type="page"><caption> सेनाएं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/05/150524_carter_iraq_sdp.shtml" platform="highweb"/></link> इकट्ठा होनी शुरू हो गई थीं. सरकार के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में रमादी के पूर्व में उसके हाथ कुछ सफ़लता लगी है.

मंगलवार को <link type="page"><caption> रमादी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/05/150523_iraq_ramadi_fight_is_pp.shtml" platform="highweb"/></link> के दक्षिण और पश्चिम से लड़ाई की खबरें सामने आई थीं. इराकी सेनाओं ने शहर को जाने वाली सप्लाई को काटने की कोशिश की थी.

अमरीका

इराकी सेना

इमेज स्रोत, AFP Getty Images

अमरीका ने इराकी सेना की जवाबी कार्रवाई का स्वागत किया है लेकिन अमरीका लड़ाई में शिया लड़ाकों की प्रमुख भूमिका को लेकर बेचैन है क्योंकि कई शिया लड़ाके ईरान समर्थित हैं.

इमेज स्रोत, AP

इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े वाला <link type="page"><caption> रमादी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/05/150525_iraq_ramadi_ash_carter_sp.shtml" platform="highweb"/></link> का इलाका बग़दाद से 100 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है. इस इलाके में सुन्नी बहुमत में हैं.

अमरीका ने इराक की सरकार से आग्रह किया था कि अनबार में शिया लड़ाकों को न भेजें ताकि अनबार के सुन्नी जेहादियों का समर्थन न करने लग जाएं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>