रमादी पर नियंत्रण को लेकर फिर लड़ाई

इमेज स्रोत, AFP Getty Images
सामरिक रूप से अहम इराक़ी शहर रमादी पर नियंत्रण को लेकर दोबारा लड़ाई शुरू हो गई है.
अधिकारियों के मुताबिक़ इराक़ी सेना और शिया लड़ाकों ने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ नए सिरे से लड़ाई शुरू की है.
पिछले रविवार को इस्लामिक स्टेट ने रमादी पर नियंत्रण कर लिया था.
अभी ये लड़ाई रमादी के पूर्व में स्थित हुसियाबाह में चल रही है.
रमादी पर आईएस के नियंत्रण के बाद से ही शिया लड़ाके रमादी के आसपास इकट्ठा होना शुरू हो गए थे.
पलायन

इमेज स्रोत, Reuters
अनबार प्रांत की राजधानी रमादी इराक़ की राजधानी बग़दाद से सिर्फ़ 110 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है.
इस शहर पर आईएस का नियंत्रण इराक़ी सरकार के लिए काफ़ी शर्मनाक बताया जा रहा था.
रमादी में संघर्ष के दौरान 500 लोग मारे गए और 40 हज़ार लोग शहर छोड़कर भाग गए. संयुक्त राष्ट्र ने रमादी की स्थिति पर काफ़ी चिंता जताई है.
शुक्रवार को इराक़ के उप प्रधानमंत्री सालेह अल मुतलक़ ने चेतावनी दी थी कि आईएस से लड़ाई अब कोई स्थानीय मुद्दा नहीं. उन्होंने अंतरराष्ट्री समुदाय से कार्रवाई की अपील की थी.
इराक़ और सीरिया में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन आईएस के ख़िलाफ़ कई महीनों से हवाई हमले कर रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












