आयरलैंड में 'समलैंगिक शादी को हां'

इमेज स्रोत, PA
आयरलैंड के लोगों ने समलैंगिक विवाहों को मान्यता देने के पक्ष में भारी मतदान किया है.
इस आशय के नतीजे आते ही राजधानी डब्लिन में जुटे लोगों ने एक-दूसरे को चूमकर जश्न मनाया.
समलैंगिक शादी को क़ानूनी मान्यता देने के पक्ष में फ़ैसला आने के साथ ही आयरलैंड बहुमत के आधार पर समलैंगिक शादी को वैधता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.
जनमत संग्रह में हिस्सा लेने वाले 62 प्रतिशत से अधिक लोगों ने देश के संविधान में बदलाव करके समलैंगिक विवाहों को वैधानिक मान्यता देने के पक्ष में वोट दिया.

इमेज स्रोत, AFP
आयरलैंड के लगभग 32 लाख लोगों से पूछा गया था कि क्या वे पुरुष की पुरुष से और महिला की महिला से शादी के लिए देश के संविधान में संशोधन करना चाहते हैं?
'हार स्वीकार की'

इमेज स्रोत, AFP
नतीजे आने से पहले ही सरकार के मंत्रियों ने जनमत संग्रह के पक्ष में वोटिंग का भरोसा जताया था.
वहीं इसके विरोध में अभियान चलाने वाले प्रमुख लोगों ने हार स्वीकार कर ली थी.
जनमत संग्रह में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. मतों की गिनती स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे शुरू हुई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













