नीदरलैंड्स में नक़ाब पहनने पर होगा जुर्माना

इमेज स्रोत, Getty
नीदरलैंड्स की केबिनेट ने सार्वजनिक जगहों पर नक़ाब पहनने पर आंशिक रूप से प्रतिबंध लगाने को मंज़ूरी दे दी है.
इस योजना के अनुसार स्कूलों, अस्पतालों और सार्वजनिक परिवहन में नक़ाब पहनने पर रोक होगी.

इमेज स्रोत, Getty
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सड़कों पर नक़ाब पहनने पर रोक नहीं होगी. जो महिलाएं इसका उल्लंघन करेंगीं, उन्हें 290 पाउंड यानी लगभग 28 हजार रुपए का जुर्माना सज़ा के तौर पर भरना पड़ेगा.
माना जाता है कि नीदरलैंड्स में बुर्क़ा पहनने वाली महिलाओं की संख्या चंद सौ है और इनमें से भी ज़्यादातर कभी कभी ही बुर्क़ा पहनती हैं.

इमेज स्रोत, AFP
रिपोर्टों के अनुसार अब इस नए प्रस्तावित क़ानून को आकलन के लिए क़ानूनी जानकारों के एक पैनल के पास भेजा जाएगा.
इस पैनल ने साल 2012 में सरकार के बुर्क़ा पर प्रतिबंध लगाने की कोशिशों की काफी अलोचना की थी और इसे संविधान में धार्मिक स्वतंत्रता के प्रावधान का उल्लंघन क़रार दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां<link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








