कोलंबिया: भूस्खलन से 60 मरे

कोलंबिया भूस्खलन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, (फाइल फोटो)

कोलंबिया के उत्तर-पश्चिम हिस्से में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 60 से ज्यादा लोग मारे गए हैं कई अन्य लापता हैं.

कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैन्यूल सेंटोस का कहना है कि इस घटना में कितने लोग लापता हुए हैं उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ये भूस्खलन कोलंबिया के एनटियोकियो प्रांत में आया है.

भारी बारिश की वजह से सलगर शहर में लिबोरिएना नदी में दबाव की वजह से तटबंध टूट गए और भूस्खलन हुआ.

पश्चिमी शहर सलगर में रहने वाले लोगों का कहना है कि भारी बारिश के बाद पड़ोस के घर बह गए हैं.

अब राहतकर्मी मलबे में जिंदा बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं.

राष्ट्रपति सेंटोस ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में आपातकाल की स्थिति है और घरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे<link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>