अमरीका के कई राज्यों में चक्रवाती तूफ़ान

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका में कई राज्यों में भीषण चक्रवाती तूफ़ान, भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं.
मौसम से प्रभावति इलाकों में भारी नुक़सान हुआ है.
टैक्सास में चक्रवाती तूफ़ान से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
ओकलाहोमा भी ओलावृष्टि और बाढ़ की चपेट में है. वहां पिछले 24 घंटे में चार इंच बारिश हो चुकी है.
ओलावृष्टि

इमेज स्रोत, AP
नेब्रास्का, कोलाराडो और कैलिफ़ोर्निया में पिछले चार दिन से भारी बारिश और ओलों का गिरना जारी है.
कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं जिनकी चपेट में आने से वाहनों को नुक़सान पहुंचा है.
मंगलवार से अब तक 70 से अधिक चक्रवाती तूफ़ान आ चुके हैं. प्रकृति की मार से बचने के लिए लोग सुरक्षित स्थानों में शरण ले रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक़ आने वाले दिनों में भी इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












