ब्रिटेनः घर घर में एचआईवी जांच किट

एचआईवी होम टेस्ट किट

इमेज स्रोत, PA

    • Author, स्मिता मुंदसाद
    • पदनाम, स्वास्थ्य संवाददाता, बीबीसी न्यूज़

घर पर एचआईवी की जांच करने वाला किट ब्रिटेन में पहली बार सेल में बिक रहा है.

इस किट से जांच के नतीजे 15 मिनट में मिल जाते हैं. दूसरे किट के मुक़ाबले जांच के नतीजे पाने के लिए इस किट को प्रयोगशाला में भेजने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.

यह किट ख़ून की एक बूंद में एंटीबॉडी की जांच करता है जिसका पता संक्रमण होने के तीन महीने के बाद ही लगाया जा सकता है.

हालांकि विशेषज्ञ यह चेतावनी देते हैं कि इस जांच की पुष्टि किसी पेशेवर डॉक्टर से भी करानी चाहिए.

ऐसा अनुमान है कि ब्रिटेन में एचआईवी जांच न कराने वाले लोगों की तादाद कम होकर क़रीब 26,000 हो जाएगी.

जांच के फ़ायदे

शुरुआती जांच से लोगों का इलाज जल्दी हो सकता है इससे बीमारी के गंभीर होने की आशंका से भी बचा जा सकता है.

एचआईवी अभियान

इमेज स्रोत, AFP

ख़ुद से जांच करने वाले इस टेस्ट किट को बायो श्योर यूके कंपनी ने बनाया है और इसे ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है.

यह गर्भावस्था जांच वाले किट की तरह ही काम करता है. यह किट किसी व्यक्ति के ख़ून में एंटीबॉडी के स्तर की जांच करता है जो दरअसल वायरस से सुरक्षा प्रतिक्रिया में बना प्रोटीन है.

अगर जांच पॉजिटिव है तो दो हल्की जामुनी रेखा नज़र आती है.

कंपनी ने यह सिफारिश की है कि अगर ऐसी दो रेखाएं नज़र आती हैं तो लोगों को सुझाव और आगे ख़ून की जांच के लिए सेक्सुअल हेल्थ क्लिनिक जाना चाहिए.

कितना विश्वसनीय

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जांच नकारात्मक भी है तो इसका मतलब यह नहीं है कि लोग वायरस मुक्त हैं ख़ासतौर पर तब जब पिछले तीन महीने में ऐसा कुछ हुआ हो.

एचआईवी वायरस

इमेज स्रोत, hiv

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में घर पर एचआईवी की जांच की अनुमति के लिए क़ानून में बदलाव किए गए.

तीन महीने के भीतर अगर किसी व्यक्ति को ऐसा संक्रमण होता है तो एंटीबॉडी के विकसित होने में वक़्त लग सकता है और इसका मतलब यह है कि इस दौरान किट विश्वसनीय नहीं है.

टेरेंस हिगिंस ट्रस्ट में मुख्य कार्यकारी डॉक्टर रोज़मेरी गिलेस्पी का कहना है, "हमने ब्रिटेन में लोगों को घर पर एचआईवी की जांच ख़ुद करने की अनुमति पाने के लिए लंबे समय से अभियान चलाया था और आख़िरकार पिछले साल अप्रैल में इसकी इजाज़त मिली."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>