एचआईवी का वायरस कमजोर पड़ रहा है!

इमेज स्रोत, SPL
- Author, जेम्स गॉलाघर
- पदनाम, स्वास्थ्य संपादक, बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट
दुनिया भर में एचआईवी और एड्स का ख़तरा कम हुआ है.
ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में हुए एक वैज्ञानिक अध्ययन के मुताबिक हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली के अनुसार बदलाव आने के कारण एचआईवी वायरस कमजोर पड़ रहा है.
अध्ययन के अनुसार अब एचआईवी संक्रमण से एड्स में तब्दील होने की प्रक्रिया सुस्त पड़ रही है और यह कम संक्रामक हुआ है.
वायरस में आ रहे बदलाव से इस महामारी को रोकने के प्रयास में मदद मिल सकती है.
कुछ वायरोलॉजिस्ट तो यहां तक मान रहे हैं कि इस वायरस में बदलाव आने की प्रक्रिया जारी रहने के कारण यह धीरे धीरे लगभग हानि रहित हो जाने की संभावना है.

इमेज स्रोत, Getty
एचआईवी से अब तक दुनिया के लगभग 35 करोड़ लोग प्रभावित हो चुके हैं.
संक्रमण शक्ति
एचआईवी का विषाणु रूप बदलने में माहिर है. मानव शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली के अनुकूल खुद को ढालने और उसके असर से बच निकलने के लिए यह बड़ी तेजी और सहजता से खुद को बदलता है.
ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर फिलिप गोल्डर कहते हैं, "एचआईवी वायरस के सामने मुश्किलें लगातार बढ़ रही है. अब इसे जीवित रहने के लिए खुद में बदलाव लाना पड़ रहा है."

इमेज स्रोत, SPL
उनका मानना है कि बदलाव से वायरस की संक्रमण शक्ति को कमजोर हो रही है, जिसके चलते इसके एड्स में बदलने में ज़्यादा वक्त लगता है.
'प्रसीडिंग ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ़ साइंसेज' के जांच परिणाम भी यही बताते हैं कि एंटीरेट्रोवायरल दवाइयों के असर के कारण एचआईवी कमजोर पड़ रहा है.
प्रोफेसर गोल्डर का कहना है, "20 साल पहले एचआईवी वायरस को एड्स का रूप लेने में 10 साल लगते था जबकि अब इसमें साढ़े बारह साल लग जाते हैं."
हालांकि समूह ने चेतावनी भी दी है कि एचआईवी के कमजोर पड़ने के बावजूद यह अभी भी ख़तरनाक है और इससे एड्स हो सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












