ब्रिटेन: घर पर हो सकेगी एचआईवी जांच

इमेज स्रोत, notclear
- Author, पिप्पा स्टीफंस
- पदनाम, हेल्थ रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़
पहली बार ब्रिटेन में क़ानून में बदलाव कर लोगों को घर पर एचआईवी की जांच ख़ुद करने की अनुमति दी गई है. जांच की किट बाज़ार से बग़ैर डॉक्टर की पर्ची के ख़रीदी जा सकती है हालांकि ब्रिटेन में अभी तक ऐसी कोई किट मौजूद नहीं हैं.
<link type="page"><caption> क़ानून में परिवर्तन</caption><url href="https://www.gov.uk/government/news/modernisation-of-hiv-rules-to-better-protect-public" platform="highweb"/></link> का मतलब है कि लोग अगर घर पर परीक्षण करें तो अब ये क़ानूनी होगा.
पहले लोग इंटरनेट पर ऑर्डर देकर घर पर टेस्ट किट बुलाते थे, सैंपल भेजने के बाद उन्हें टेस्ट के नतीजे फ़ोन पर बताए जाते थे.
उम्मीद की जा रही है कि इस क़दम से ब्रिटेन के 25,000 एचआईवी पॉजिटिव लोगों की मदद हो पाएगी, जिनकी अब तक जांच नहीं हो पाई है.
ब्रिटेन सरकार के स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता ने कहा, "एचआईवी से जुड़े कलंक की वजह से लोग क्लिनिक में टेस्ट करवाने से कतराते हैं. हालांकि अभी यूरोपीय मानकों की कोई किट ब्रिटेन में उपलब्ध नहीं है लेकिन उम्मीद है कि हालात अगले साल तक बदलेंगे."
महत्वपूर्ण पड़ाव
एचआईवी के घर बैठे परीक्षण को पिछले साल सितंबर में ही सरकार ने मंज़ूरी दे दी थी, लेकिन यह क़ानून रविवार से ही प्रभाव में आया है.
जांच किट के उत्पाद में ब्रिटेन यूरोप में सबसे आगे है, लेकिन इसकी शुरुआत 2012 में अमरीका में हुई थी.
यह परीक्षण उंगली से ख़ून की एक छोटी सी बूंद निकाल कर और लार के नमूने से किया जा सकता है.
टेरेंस हिगिंस ट्रस्ट में चिकित्सा निदेशक डॉक्टर माइकल ब्रैडी ने कहा, यह 'शर्मनाक' है कि यह क़ानून ऐसे वक़्त अमल में आया है जब कोई व्यावहारिक परीक्षण उपलब्ध नहीं है.
915 उपयोगकर्ताओं पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि 97% लोगों ने इसे दोबारा इस्तेमाल करने की बात कही है. एक सप्ताह में परीक्षण के लिए 3,000 ऑर्डर मिले हैं.
डॉक्टर ब्रैडी ने कहा कि घर बैठे परीक्षण के प्रति ऐसी राय ब्रिटेन में चैरिटी की एचआईवी संबंधी रोकथाम मुहिम में एक 'महत्वपूर्ण पड़ाव' बनने का संकेत है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












